हिंदी में मजेदार पहेलियाँ | 100 Best Majedar Paheliyan in Hindi with Answer | Best Riddles

इस लेख में आपको 100 से भी ज्यादा मजेदार पहेलियों का खजाना मिलने वाला है। ये सबसे बढियां पहेलियाँ हैं। आप इसे पढ़े और दोस्तों के शेयर करें या पूछे। 100 Best Majedar Paheliyan in Hindi with Answer, Best Riddles

Best Majedar Paheliyan in Hindi

इस लेख में आपको 100 से भी ज्यादा मजेदार पहेलियों का खजाना मिलने वाला है। ये सबसे बढियां पहेलियाँ हैं। आप इसे पढ़े और दोस्तों के शेयर करें या पूछे।

100 Best Majedar Paheliyan in Hindi with Answer

रात सा मैं स्याह काला
गंगा निकट पाया जाने वाला
बड़े से बड़े कोषों का पहरेदार
गले में ऐसे जैसे कोई हार

उत्तर

सर्प (सांप)

पितृ प्रेम का है अभिलाषी
दूर देश का है ये वासी
अमर पथिक स्वयं
भटके हुए को कराये पथ का चयन
प्रश्न विचित्र, इस प्रश्न ने ज्ञानियों को भी उलझाया है
विद्वान सत्य ही खोजें जो, उत्तर में ही इसका उत्तर समाया है

उत्तर देखें

ध्रुव तारा

जल से भरा है मटका
जो है सबसे ऊपर लटका
पी लो पानी है मीठा
तनिक भी नहीं है ये कट्टा

उत्तर देखें

नारियल

खुली रात्रि में जन्म मैं लेती
हरी घास पे मैं सोती हूँ
मोती जैसी सूरत मूरत
बादल की मैं पोती हूँ

उत्तर देखें

ओस

इसमें, उसमें, तुझमें
सारे जग में मेरा वास है
धन से बढ़ती है मेरी ताकत
हर मनुष्य में मेरा प्रवास है
यदि मैं अपना रंग दिखाती हूँ
तो ज्ञानियों की बुद्धि भी खाती घास है
सर्वनाश करने में सक्षम हूँ मैं
बस प्रेम ही एकमात्र आस है

उत्तर देखें

क्रोध

मृत्यु को भी परास्त करे
ऐसा गुण बिकराल की है
भय की भी प्राण लेले
इतनी तीव्र तलवार यह है
यम क्यों न सामने हो
मौज का मृदंग बजाये
ये मगन हो नृत्य करे
राग मल्हार गए
सौ गज भूमि से ऊपर
पंक्षी संग नभ में जुड़ जाये
उपयुक्त स्वयं को सिद्ध करे
नमन सभी से करवाए

उत्तर देखें

साहस

धन स्वर्ण से बड़ी हुई
आवश्यक हूँ अनमोल हूँ
सम्राट भी मुझे प्रणाम करे
सोचो मैं कौन कौन हूँ

उत्तर देखें

विद्या

धुप तपिस में, मैं आऊँ
छावं देखकर छुप जाऊं
वायु के स्पर्श मात्र से ही
क्षण भर में छू मंतर हो जाऊं

उत्तर देखें

पसीना

कुछ मुझे पाने को यत्न करें
कुछ नर मुझे कोसते रह जाएँ
मेरी इच्छा से मुझ पर राज करें
कुछ स्वर्ग से भू पर गिर जाएँ
कर्मवान का मित्र हूँ मैं
नेक भी मैं, क्रूर भी मैं
जानो पहचानो बुद्धि लगावो
बूझो मुझको कौन हूँ मैं

उत्तर देखें

भाग्य

बड़ी कठनाई से अस्तित्व में आऊँ
किन्तु नष्ट हो जाऊं मैं पल भर में
सम्बन्ध कोई भी हो, होता अधूरा मुझ बिन
सब नातों का शुत्र कहलाऊँ मैं जग भर में

उत्तर देखें

विश्वाश

छल से मुझे पा न सको
बल से नैनो में समां न सको
अधर जब भय से मेरा नाम ले
नष्ट हो सब
तुम भी सुख पा न सको

उत्तर देखें

प्रेम

अंग्रेजी का ऐसा कौन-सा शब्द है, जो डेढ़ किलोमीटर लंबा है?

उत्तर

मील (Mile)

वह क्या है, जो ऊपर नीचे होता है मगर हिलता नहीं?

उत्तर

तापमान (Temperature)

वह क्या है, जो हमेशा पीटने के लिए हीं बना है?

उत्तर

ढोल

हाथी फरवरी के बजाय जनवरी में ज्यादा पानी क्यों पीता है?

उत्तर

क्योंकि जनवरी में ज्यादा दिन होते हैं।

गोल हूं पर गेंद नहीं
पूंछ है पर पशु नहीं
पूंछ पकड़कर खेलें बच्चे
फिर भी मेरे आंसू न निकले।

उत्तर

गुब्बारा (Balloon)

एक लाठी की सुनो कहानी,
भरा है इसमें मीठा पानी।

उत्तर

गन्ना

ऐसी कौन-सी चीज है, जिसे हम बंद तो कर सकते है लेकिन खोल नहीं सकते?

उत्तर

अलार्म

ऐसी कौन-सी ड्रेस है जिसे हम कभी पहन नहीं सकते हैं?

उत्तर

एड्रेस

ऐसी कौन-सी चीज़ है, जिसे लोग काटते हैं, पीसते हैं और बाँटते हैं मगर खाते नहीं हैं?

उत्तर

ताश के पत्ते

ऐसी कौन-सी चीज है, जिसके पास रिंग तो है मगर पहनने के लिए ऊँगली नहीं है?

उत्तर

मोबाईल

आपस की उलझन सुलझाकर
अलग – अलग जो बांटता।
दांत नहीं वह काटता।

उत्तर

कंघी

एक पैर है काली धोती
जाड़े में वह हरदम सोती
गर्मी में है छाया देती
सावन में वह हरदम रोती।

उत्तर

छतरी

ऐसी कौन-सी चीज है, जिसे हम पानी के अंदर खाते हैं?

उत्तर

गोता

अगर आप अँधेरे कमरे में एक मोमबत्ती, एक लालटेन और एक दीया के साथ हैं तो सबसे पहले आप क्या जलाएँगे?

उत्तर

माचिस

कोई इंसान 30 दिन तक नींद लिए बिना कैसे रह सकता है?

उत्तर

रात में नींद लेकर।

ऐसा रूम, जिसकी खिड़की ना दरवाजा तो बताओ क्या?

उत्तर

मशरूम

वह कौन-सा फूल है, जिसके पास कोई रंग और महक नहीं है?

उत्तर

अप्रैल फूल

मुझमें भार सदा ही रहता
जगह घेरना मुझको आता
हर वस्तु से गहरा रिश्ता
हर जगह मैं पाया जाता।

उत्तर

गैस

पत्ते के अंदर है बंद
स्वादिष्ट जैसे कलाकंद
बाज़ार हो या मेला
खाया जाता है अकेला

उत्तर

केला

तीन अक्षर का उसका नाम,
उल्टा-सीधा एक समान,
आवागमन का प्रमुख साधन,
बोलो बच्चों उसका नाम?

उत्तर

जहाज

एक ऐसा सवाल, जिसका जवाब कोई हाँ में नहीं दे सकता?

उत्तर

क्या आप मर गए हैं?

ऐसी कौन-सी सब्जी है, जिसे उल्टा पढ़ने पर लड़की का नाम आता है?

उत्तर

खीरा

ऐसी कौन-सी चीज है, जो सोने की है मगर सुनार की दुकान पर नहीं मिलती?

उत्तर

तकिया और चारपाई

कितने महीने ऐसे है, जिसमें 28 दिन होते हैं?

उत्तर

12 महीने

ऐसी कौन-सी चीज है, जो फटने पर आवाज नहीं करती है?

उत्तर

दूध

प्रथम कटे तो दर हो जाऊं,
अंत कटे तो बंद हो जाऊं,
केला मिले तो खाता जाऊं,
बताओ मैं हूँ कौन

उत्तर

बंदर

चार टांग की हूँ एक नारी,
छलनी जैसे मेरे छेद,
पीड़ित को आराम मैं देती,
बतलाओ भैया यह भेद?

उत्तर

खटिया (चारपाई)

दिन में सोये,
रात को रोये
जितना रोये
उतना खोये।

उत्तर

मोमबत्ती

अगर नाक से चढ़ जाऊ,
कान पकड़ कर तुम्हें पढ़ाऊँ

उत्तर

चश्मा

मैं हूँ हरे रंग की रानी,
देखकर आये मुँह में पानी।
जो भी मुझको चबाएँ
उसका मुँह लाला हो जाए।

उत्तर

पान

पैर नहीं पर चलती हूँ,
कभी न राह बदलती हूँ।
नाप-नाप कर चलती हूँ,
तो भी न घर से टलती है।

उत्तर

घड़ी

ऐसा शब्द बताइए कि जिससे फूल, मिठाई और फल बन जाए?

उत्तर

गुलाब जामुन

वो कौन है, जिसका पेट फूला हुआ है मगर वो दवाई नहीं खाता और दिन-रात बिस्तर पर हीं लेटा रहता है?

उत्तर

तकिया

ऐसा कौन-सा फल है, जिसमें न हीं कोई बीज और न हीं कोई छिलका होता है।

उत्तर

शहतूत

ऐसी कौन-सी चीज है, जो समुद्र में पैदा होती है और आपके घर में रहती है?

उत्तर

नमक

ऐसी कौन-सी चीज है, जिसे हम निगले तो जिंदा रह पाएँ और अगर वह हमें निगले तो हम मर जाएँ।

उत्तर

पानी

वह क्या है, जिसे आप एक बार खाकर दोबारा नहीं खाना चाहते हैं मगर फिर भी खाते हैं?

उत्तर

धोखा

ऐसी कौन-सी चीज है, जिसे आधा खाने पर भी वह पूरी रहती है ?

उत्तर

पूरी

ऐसी कौन-सी जगह है, जहाँ पर सड़क है पर गाड़ी नहीं, जंगल है पर पेड़ नहीं और शहर है पर घर नहीं ?

उत्तर

नक्शा

ऐसी कौन-सी चीज है, जो फ्रीज़ में रखने के बाद भी गरम रहती है?

उत्तर

गरम मसाला

ऐसी कौन-सी चीज है, जो महीने में एक बार आती है मगर सिर्फ 24 घंटे बाद वापस भी चली जाती है?

उत्तर

तारीख

ऐसा कौन – सा सवाल है, जिसका जवाब हर वक्त बदलता रहता है?

उत्तर

समय क्या हुआ है?

ऐसा क्या है जो खरीदने पर काला, जलाने पर लाल, और फेंकने पर सफ़ेद होता है।

उत्तर

कोयला

हरे रंग की टोपी मेरी, हरे रंग की दुशाला, पेट में मेरे रहती है मोतियों की माला।

उत्तर

हरी मिर्च

वह कौन सी चीज़ है जिसे बिना आंख वाला भी देख सकता है?

उत्तर

अंधकार

Share your love