नज़रिया बदलाव का | Attitude can change anything | Moral Story

Attitude can change anything.

बहुत समय पहले की बात है अमन नगर में एक बहुत ही अमीर व्यापारी रहा करता था। एक बार की बात है की वह एक बीमारी से ग्रस्त हो गया। कई सारे चिकित्सकों के परीक्षण के बाद भी इस बीमारी का इलाज संभव नहीं हो सका। चिकित्सकों ने उस अमीर को बताया, “श्रीमान आप के बीमारी का इलाज संभव नहीं है। इसको समझ पाना मुश्किल है। आपके जीवन के अब कुछ दिन ही शेष है।”

अमीर आदमी और उसके परिवार को यह सुनकर हतासा का अनुभव हुआ। उसको यह पता चल गया की अब उसका बचना मुश्किल है।

धीरे धीरे यह बात उस अमीर आदमी के सेवकों और दुसरे लोगों को पता चला। यह समाचार उसके बागों को देखभाल करने वाले माली को मिला। एक दिन समय देखकर वह अमीर आदमी के विशेष सेवक से मिला और उसने मालिक से मिलने की अपनी इच्छा बताई। सेवक उसे लेकर उस अमीर आदमी के पास गया।

माली उस अमीर आदमी को एक वृद्ध व्यक्ति के बारे में बताया जो बहुत ही विद्वान और आयुर्वेदाचार्य था। वह उस वृद्ध व्यक्ति से मिलने के लिए कहा।

अमीर आदमी ने यह बात अपनी पत्नी को बताया। उसकी पत्नी ने सुबह उस वृद्ध व्यक्ति से मिलने के लिए सारी तैयारी पूरी कर ली।

दुसरे दिन सुबह अमीर आदमी, उसकी पत्नी और सेवक सभी उस वृद्ध व्यक्ति से मिलने के लिए चल दिए।

उस वृद्ध व्यक्ति ने काफी देर तक निरीक्षण करने के बाद उसने अमीर आदमी से कहा, “श्रीमान आप को कुछ दिनों तक हरे रंग के वातावरण में रहना होगा। यही आपके इस बीमारी का इलाज है। आप इसका अनुसरण करके पूरणतया स्वस्थ हो जायेंगे।”

अमीर आदमी को यह सुनकर बड़ा ही आश्चर्य हुआ और साथ में ही उल्लास भी की वह पूरणतया स्वस्थ हो जायेगा।

उसने उस वृद्ध व्यक्ति से कहा, “उचित है, मैं आपके द्वारा बताये गए उपाय का अनुशरण करूँगा।” और फिर उसने उस स्थान से घर के लिए प्रस्थान किया।

कुछ दिनों के पश्चात उस वृद्ध व्यक्ति ने उस अमीर आदमी के घर जाकर उसका कुशलक्षेम जानने के बारे में विचार किया।

अतः वह अमीर आदमी के घर पहुँच गया। जैसे ही वह वहां पहुंचा, सेवकों ने उसे हरे वस्त्र धारण करने के लिए दिए। वह वृद्ध व्यक्ति यह देख कर मुस्कुराने लगा। थोड़ी देर बाद सेवकों ने उसे अमीर आदमी के पास पंहुचा दिया।

वृद्ध व्यक्ति ने अमीर आदमी से पूछा, “कैसा महसूस कर रहे हैं?”

अमीर आदमी ने बताया, “श्रीमान आपने जैसा मुझे हरे रंग के वातावरण में रहने के लिए कहा था मैं उसका पालन कर रहा हूँ। मैंने सभी कामों को छोड़कर आपके द्वारा बताये गए नियमों पर चल रहा हूँ।”

वृद्ध व्यक्ति ने कहा, “सबकुछ हरा करने के बजाये आप यदि हरे रंग का चश्मा बनवा लिए होते तो सब कुछ हरा दिखाई देता। और आपको अपना काम भी नहीं छोड़ना पड़ता। कभी – कभी पुरे परिवेश को बदलने के बजाय सिर्फ अपने विचारों को बदलने मात्र से सब कुछ बदल जाता है।”

Attitude can change anything

आप इस दुनिया में सब कुछ वैसा नहीं कर सकते हैं जैसा आप दुनिया में देखना चाहते हैं। आप दुनिया में बदलाव नहीं ला सकते अचानक से। आप को वह बदलाव पहले अपने आप में लाना होता है फिर शायद समाज में लोग उसका अनुशरण करेंगें। पर ज़रूरी नहीं है की वो करेंगें। खुद में बदलाव लाकर आप इस ज़िन्दगी को खुबसूरत तरीके से जी सकते हैं। पुरे परिवेश को बदलने के बजाय सिर्फ अपने विचारों को बदलने मात्र से सब कुछ बदल जाता है।

Sahil Hasan

Attitude can change | Attitude can change anything | Attitude can change | Attitude can change and modify | Attitude can change

Share your love