Use of There in Hindi | Sahil Sir

There की Meaning Hindi में ‘वहां’ होती है अर्थात There को हिंदी में वहां कहते हैं। There का use sentence में किसी Subject का वर्णन न होने पर किया जाता है। ऐसी There का Meaning और use को परिचय कराने वाला There कहते हैं।

आपने बहुत से वाक्यों को पढ़ा होगा जो कि there से प्रारंभ होते हैं। ऐसे वाक्य जो there से प्रारंभ होते हैं, अधिकतर हमें कहानियों में पढ़ने को मिलते हैं। ऐसे वाक्यों में There का use सब्जेक्ट के रूप में होता है तथा There की Meaning हिंदी में कुछ नहीं होती है।

नीचे दिए गए वाक्यों को ध्यान से समझे :

  • Long time ago, there was a king who lived in a big palace.
  • There was a poor shepherd.
  • There is a boy in the village.
  • There was a saint who lived in a hut.
  • There was a crow who was searching water.

ऊपर दिए गए सभी वाक्य किसी न किसी कहानी की शुरुआत करते हैं और हमें इन बातों से पता चलता है कि इन वाक्यों में किसी व्यक्ति, वस्तु, जानवर, पक्षी आदि का कहीं होना या ना होना पाया जा रहा है। यह जरूरी नहीं है कि हम there का प्रयोग केवल कहानियों में कर सकते हैं, there का प्रयोग हम आम बोलचाल की भाषा में भी कर सकते हैं।

इसकी अवधारणा को समझना बहुत आसान है। जब वाक्य में कोई विषय न हो तो हम उसे विषय के रूप में प्रयोग करते हैं। इसे Introductory there कहा जाता है इस पोस्ट में आप there का हिंदी में अर्थ और उचित नियमों और उदाहरणों के साथ उपयोग सीखेंगे।

Meaning of There

  • वहां
  • उस स्थान पर
  • उस जगह पर
  • उस बिंदु पर
  • उस बात पर
  • उस तथ्य पर

Related words or phrases with there

  • Thereof
  • Therein
  • Thereby
  • Thereto
  • Thereon
  • Therefore
  • There and then

जब किसी वस्तु या व्यक्ति का कहीं होना या ना होना पाया जाता है तथा इस वाक्य में कोई मुख्य Subject नहीं होता है ऐसे Simple Sentences में there का प्रयोग subject के रूप में करते हैं। There का प्रयोग Noun, Adverb तथा Interjection के रूप में होता है।

Use of there as a subject

There का प्रयोग subject के रूप में होने पर इसके साथ Singular तथा Plural Verb का प्रयोग करते हैं। जैसा कि ऊपर आपको बताया गया है there का प्रयोग Introductory There के रूप में होता है। और यह तभी संभव होता है जब वाक्य में कोई सब्जेक्ट ना हो, ऐसी स्थिति में हम there का प्रयोग सब्जेक्ट के रूप में करते हैं।

There is a table.
(एक मेज़ है।)

Important Note: उपरोक्त वाक्य में मेज़ के कहीं होने की बात की जा रही है। हिंदी वाक्य ‘एक मेज़ है’ में हमें किसी उचित Subject का पता नहीं चल रहा है। इसलिए ऐसी स्थिति में हमें यहां there का प्रयोग करना होता है। जोकि सब्जेक्ट के रूप में प्रयोग होता है।

  • एक गाय है।
    There is a cow.
  • छत पर कोई है।
    There is someone on the roof.
  • एक राजा था।
    There was a king.
  • एक किसान था।
    There was a farmer.
  • कुछ था।
    There was something.
  • कोई है।
    There is somebody.
  • मेरे परिवार में 7 सदस्य हैं।
    There are seven members in my family.
  • भारत में 28 राज्य हैं।
    There are 28 states in India.
  • जंगल में शेर है।
    There is a lion in the forest.
  • छत पर चोर है।
    There is a thief on the roof.

Use of There as an Object

There का प्रयोग ऑब्जेक्ट के रूप में भी होता है। Object के रूप में there का प्रयोग होने पर इसका अर्थ ‘वहां’ होता है। ऐसी स्थिति में there से पहले verb का प्रयोग किया जाता है।

A table is there.
(एक मेज़ है।/एक मेज़ वहां है।/वहां एक मेज़ है।)

Note: Note उपरोक्त वाक्य में is के बाद there का प्रयोग हुआ है। अर्थात there का प्रयोग यहां object के रूप में हुआ है। ऐसे वाक्यों में अधिकतर there की Meaning ‘वहां’ होती है।

  • रमेश वहां है।/वहां रमेश है।
    Ramesh is there.
  • शेर वहां है।/वहां शेर है।
    The Lion is there.
  • गाड़ी है।
    A car is there.
  • मेरी कार वहां है।
    My car is there.
  • कुछ है।
    Something is there.

Point to remember: ऊपर दिए गए वाक्यों को दोनों तरीके से बना सकते हैं नीचे दिए गए उदाहरण से समझें –

एक बूढ़ा राजा था।
वहां एक बूढ़ा राजा था।
एक बूढ़ा राजा वहां था
There was an old king.
An old King was there.

ऊपर दिए गए वाक्यों को हम there का प्रयोग Subject के रूप में करके दोनों तरीके से बना सकते हैं। इसे गलत नहीं माना जाता है। यह बिल्कुल सही है।

Keep checking this post, I am going to give some more examples

Share this article to your friends