200 Valentine Day Shayari in Hindi
वैलेंटाइन डे प्रेमी जोड़ों के लिए बड़ा ही खास दिन होता है। 14 फरवरी को सेलिब्रेट करनेवाले इस दिन का इंतजार खासकर युवा कपल्स जरूर करते है। इस दिन कपल्स प्यार मोहब्बत इजहार करने का मौका नहीं छोड़ना चाहते है। आप भी इन शायरियों और तस्वीरों के जरिए अपने पार्टनर,प्यार को प्यार भरी रोमांटिक शायरी भेज सकते है। आप इस वेलेंटाइन डे पर अपने पार्नटर एसएमएस, वॉट्सऐप मेसेजेस और शायरियां भेजने वाले हैं तो हम आपके लिए कई विकल्प लेकर आए हैं। दिए गए आप इन खूबसूरत संदेश,शायरियों को, आप अपने चाहने वालों को भेज सकते हैं।
200 Valentine Day Shayari in Hindi
एक बार मुस्कुरा के कह दो हमसे प्यार है तुमको,
एक बार ये बता दो कि हमारा इन्तजार है तुमको,
जिन्दगी भर करेंगे आपसे ही हम उल्फत बस,
कहो कि हमारी इस बात का ऐतबार है तुमको।।
→ हैप्पी वेलेंटाइन डे ←
→ Happy Valentine’s Day ←
मेरे होंठों पर ठहरती हंसी हो तुम,
मेरे दिल में धड़कती धड़कन हो तुम,
तुम्हें क्या बताऊं कि क्या हो तुम,
सच तो यह है, मेरी जान हो तुम।।
→ हैप्पी वेलेंटाइन डे ←
→ Happy Valentine’s Day ←
यूं हर पल सताया न कीजिए,
यूं हमारे दिल को तड़पाया न कीजिए,
क्या पता कल हम हों न हों इस जहां में,
यूं नजर हमसे आप चुराया न कीजिए।।
→ हैप्पी वेलेंटाइन डे ←
→ Happy Valentine’s Day ←
मेरे चेहरे की हंसी हो तुम,
मेरे दिल की हर खुशी हो तुम,
मेरे होठों की मुस्कान हो तुम,
धड़कता है मेरा ये दिल जिसके लिए,
वही मेरी जान हो तुम।।
→ हैप्पी वेलेंटाइन डे ←
→ Happy Valentine’s Day ←
कुछ इस तरह शामिल हुए तुम मेरी जिंदगी में,
कि सिर्फ तुझे ही सोचते रहना मेरी आदत बन गई।।
→ हैप्पी वेलेंटाइन डे ←
→ Happy Valentine’s Day ←
जिसे हर दम सपनों में पाया है
जिसका ख्याल हर पल मन में आया है
अब तो कहना ही पड़ेगा
वैलेंटाइन इजहार का मौका लाया है।।
→ हैप्पी वेलेंटाइन डे ←
→ Happy Valentine’s Day ←
हमनें सुना है की इश्क इतना मत करो,
कि हुस्न सर पे सवार हो जाए,
मैं कहता हूं कि ऐ मेरे दोस्त,
इश्क इतना कर कि पत्थर
दिल को भी तुझसे प्यार हो जाए।।
→ हैप्पी वेलेंटाइन डे ←
→ Happy Valentine’s Day ←
तुम्हारे नाम को होठों पर सजाया है मैंने,
तुम्हारी रूह को दिल में बसाया है मैंने,
दुनिया आपको ढूंढते ढूंढते हो जाएगी पागल,
दिल के ऐसे कोने कोने में छुपाया है मैंने।।
→ हैप्पी वेलेंटाइन डे ←
→ Happy Valentine’s Day ←
कभी हंसाता है ये प्यार,
कभी रुलाता है ये प्यार,
हर पल की याद दिलाता है ये प्यार,
चाहो या ना चाहो पर आपके होने का
एहसास दिलाता है ये प्यार।।
→ हैप्पी वेलेंटाइन डे ←
→ Happy Valentine’s Day ←
आंखों की गहराई को समझ नहीं सकते
होठों से हम कुछ कह नहीं सकते
कैसे बयां करें हम आपको यह दिल ए हाल
कि तुम ही हो जिसके बगेर हम रह नहीं सकते।।
→ हैप्पी वेलेंटाइन डे ←
→ Happy Valentine’s Day ←
Best 200 Valentine Day Shayari in Hindi | 200 Valentine Day Shayari in Hindi | You can find the best 200 Valentine Day Shayari in Hindi | There are more than 200 Valentine Day Shayari in Hindi | Keep Scrolling to read and share 200 Valentine Day Shayari in Hindi to your loved one.
बैठा के सामने जी भर के दीदार करना,
एक रोज बांहों में भरके प्यार करना,
मेरी मजबूरी समझना शिकवा ना कोई करना,
हम तेरे ही रहेंगे हमारा एतबार करना।।
→ हैप्पी वेलेंटाइन डे ←
→ Happy Valentine’s Day ←
मुझे खामोश रहने में तेरा साथ चाहिए
तन्हां है मेरा साथ तेरा साथ चाहिए
जुनून ए इश्क को तेरी ही सौगात चाहिए
मुझे जीने के लिए तेरी ही याद चाहिए।।
→ हैप्पी वेलेंटाइन डे ←
→ Happy Valentine’s Day ←
यादों का यह कारवां हमेशा रहेगा.
दूर जाते हुए भी प्यार वही रहेगा,
माफ़ करना मिल नहीं सके आपसे,
यकीं रखना आँखों में इंतज़ार वही रहेगा।।
→ हैप्पी वेलेंटाइन डे ←
→ Happy Valentine’s Day ←
कसूर तो था इन निगाहों का
जो चुपके से दीदार कर बैठा
हमने तो खामोश रहने की ठानी थी
पर बेवफा यह जुबान इजहार कर बैठा।।
→ हैप्पी वेलेंटाइन डे ←
→ Happy Valentine’s Day ←
किसी का यह सोच कर साथ ना छोड़ना,
की उसके पास कुछ नहीं तुम्हें देने के लिए,
बस यह सोच कर साथ निभाना की उसके पास,
कुछ नहीं तुम्हारे सिवा खोने के लिए।।
→ हैप्पी वेलेंटाइन डे ←
→ Happy Valentine’s Day ←
हम तेरे साथ चलेंगे तू चले ना चले,
तेरा हर दर्द सहेंगे तू कहे या ना कहे,
हम चाहते है की तुम सदा खुश रहो,
हम चाहे रहे या ना रहे।।
→ हैप्पी वेलेंटाइन डे ←
→ Happy Valentine’s Day ←
दिल की किताब में गुलाब उसका था,
रात की नींद में ख्वाब उसका था,
है कितना प्यार हमसे जब ये हमने पूछ लिया,
मर जायेंगे बिन तेरे ये जवाब उनका था।।
→ हैप्पी वेलेंटाइन डे ←
→ Happy Valentine’s Day ←
बहुत छोटी सी लिस्ट है मेरी ख्वाहिशों की,
पहली ख्वाहिश भी तुम आखिरी भी तुम।।
→ हैप्पी वेलेंटाइन डे ←
→ Happy Valentine’s Day ←
मेरे बस में नहीं अब हाल-ए-दिल बयां करना,
बस ये समझ लो, लफ्ज कम मोहब्बत ज्यादा है।।
→ हैप्पी वेलेंटाइन डे ←
→ Happy Valentine’s Day ←
चलो आज खामोश प्यार को इक नाम दे दें,
अपनी मोहब्बत को इक प्यारा अंज़ाम दे दें
इससे पहले कहीं रूठ न जाएं मौसम अपने
धड़कते हुए अरमानों एक सुरमई शाम दे दें।।
→ हैप्पी वेलेंटाइन डे ←
→ Happy Valentine’s Day ←
Best 200 Valentine Day Shayari in Hindi | 200 Valentine Day Shayari in Hindi | You can find the best 200 Valentine Day Shayari in Hindi | There are more than 200 Valentine Day Shayari in Hindi | Keep Scrolling to read and share 200 Valentine Day Shayari in Hindi to your loved one.
तेरी यादें तेरी बातें बस तेरे ही फसाने हैं,
हाँ कुबूल करते हैं कि हम तेरे दीवाने है।।
→ हैप्पी वेलेंटाइन डे ←
→ Happy Valentine’s Day ←
एक आस, एक एहसास, मेरी सोच और बस तुम,
एक सवाल, एक मजाल, तुम्हारा ख़्याल और बस तुम,
एक बात, एक शाम, तुम्हारा साथ और बस तुम,
एक दुआ, एक फ़रियाद, तुम्हारी याद और बस तुम,
मेरा जूनून, मेरा सुकून बस तुम और बस तुम।।
→ हैप्पी वेलेंटाइन डे ←
→ Happy Valentine’s Day ←
आपके आने से जिंदगी कितनी खूबसूरत है,
दिल में बसी है जो वो आपकी ही सूरत है,
दूर जाना नहीं हमसे कभी भूलकर भी,
हमें हर कदम पर आपकी जरूरत है।।
→ हैप्पी वेलेंटाइन डे ←
→ Happy Valentine’s Day ←
जिसको पा ना सके वो जनाब हो आप,
मेरी जिंदगी का पहला ख्वाब हो आप,
लोग चाहे कुछ भी कहे आपको,
लेकिन मेरे लिए सुन्दर सा गुलाब हो आप।।
→ हैप्पी वेलेंटाइन डे ←
→ Happy Valentine’s Day ←
शिकवा भी होगा हमसे शिकायत भी होगी,
पर दोस्त से गिला किया नहीं करते।
हम अच्छे नहीं बुरे ही सही,
तुम्हें वैलेंटाइन मुबारक हो,
लेकिन हम जैसे दोस्त मिला नहीं करते।।
→ हैप्पी वेलेंटाइन डे ←
→ Happy Valentine’s Day ←
प्यार वो एहसास है जो मिटता नहीं
प्यार वो पर्वत है जो झुकता नहीं
प्यार की कीमत क्या है हमसे पूछो,
प्यार वो अनमोल हीरा है जो बिकता नहीं।।
→ हैप्पी वेलेंटाइन डे ←
→ Happy Valentine’s Day ←
मेरी दीवानगी की कोई हद नहीं,
तेरी सूरत के सिवा कुछ याद नहीं,
मैं हूँ फूल तेरे गुलशन का,
तेरे सिवा मुझ पे किसी का हक नहीं।।
→ हैप्पी वेलेंटाइन डे ←
→ Happy Valentine’s Day ←
दिल की किताब में गुलाब उसका था,
रात की नींद में ख्वाब उसका था,
है कितना प्यार हमसे जब ये हमने पूछ लिया,
मर जायेंगे बिन तेरे ये जवाब उनका था।।
→ हैप्पी वेलेंटाइन डे ←
→ Happy Valentine’s Day ←
जी लिए बहुत तनहा तझे याद करके,
अब तेरे प्यार की एक नजर चाहते हैं,
सब कुछ लुटा देंगे तेरे इकरार पर,
मेरी जान तुझे हम बहुत चाहते हैं।।
→ हैप्पी वेलेंटाइन डे ←
→ Happy Valentine’s Day ←
अगर बनना है तो गुलाब के फूल बनो,
क्योंकि ये फुल उसके हाथ में भी खुशबु छोड़ देते हैं,
जो इसे मसल कर फैंक देते हैं।।
→ हैप्पी वेलेंटाइन डे ←
→ Happy Valentine’s Day ←
Best 200 Valentine Day Shayari in Hindi | 200 Valentine Day Shayari in Hindi | You can find the best 200 Valentine Day Shayari in Hindi | There are more than 200 Valentine Day Shayari in Hindi | Keep Scrolling to read and share 200 Valentine Day Shayari in Hindi to your loved one.
वो दर्द ही क्या जो आँखों से बह जाए,
वो खुशी ही क्या जो होठों पर रह जाए,
कभी तो समझो मेरी खामोशी को,
वो बात ही क्या जो लफ्ज आसानी से कह जाए।।
→ हैप्पी वेलेंटाइन डे ←
→ Happy Valentine’s Day ←
हर फूल की अजब कहानी है,
चुप रहना भी प्यार की निशानी है,
कहीं कोई जख्म नहीं फिर भी,
क्यों दर्द का एहसास है,
लगता है दिल का कोई टुकड़ा,
आज भी उसके पास है।।
→ हैप्पी वेलेंटाइन डे ←
→ Happy Valentine’s Day ←
प्यार शब्दों का मोहताज नहीं होता
दिल में हर किसी के राज नहीं होता
क्यों इंतजार करते हैं वैलेंटाइन डे का
क्या साल का हर दिन प्यार का हकदार नहीं होता।?।
→ हैप्पी वेलेंटाइन डे ←
→ Happy Valentine’s Day ←
आपकी मुस्कान हमारी कमज़ोरी है
कह न पाना हमारी मज़बूरी है
आप क्यों नहीं समझते इस ख़ामोशी को
क्या ख़ामोशी को ज़ुबान देना ज़रूरी है।।
→ हैप्पी वेलेंटाइन डे ←
→ Happy Valentine’s Day ←
कभी हँसाता है ये प्यार,
कभी रुलाता है ये प्यार,
हर पल की याद दिलाता है ये प्यार.
चाहो या न चाहो पर आपके होने का
एहसास दिलाता है ये प्यार।।
→ हैप्पी वेलेंटाइन डे ←
→ Happy Valentine’s Day ←
आँखों से आँखें मिलाकर तो देखो
हमारे दिल से दिल मिलाकर तो देखो
सारे जहाँ की खुशियां तेरे दामन में रख देंगे
हमसे प्यार का इजहार करके तो देखो।।
→ हैप्पी वेलेंटाइन डे ←
→ Happy Valentine’s Day ←
उन के रुख़्सार पे ढलके हुए आँसू तौबा
मैंने शबनम को भी शोलों पे मचलते देखा।।
→ हैप्पी वेलेंटाइन डे ←
→ Happy Valentine’s Day ←
सुना है लोग उसे आँख भर के देखते हैं
सो उस के शहर में कुछ दिन ठहर के देखते हैं।।
→ हैप्पी वेलेंटाइन डे ←
→ Happy Valentine’s Day ←
किस लिए देखती हो आईना
किस लिए देखती हो आईना
तुम तो ख़ुद से भी ख़ूबसूरत हो।।
→ हैप्पी वेलेंटाइन डे ←
→ Happy Valentine’s Day ←
आख़िरी हिचकी तेरे ज़ानूँ पे आए
मौत भी मैं शाइराना चाहता हूँ।।
→ हैप्पी वेलेंटाइन डे ←
→ Happy Valentine’s Day ←
Best 200 Valentine Day Shayari in Hindi | 200 Valentine Day Shayari in Hindi | You can find the best 200 Valentine Day Shayari in Hindi | There are more than 200 Valentine Day Shayari in Hindi | Keep Scrolling to read and share 200 Valentine Day Shayari in Hindi to your loved one.
आप पहलू में जो बैठें तो सँभल कर बैठें
दिल-ए-बेताब को आदत है मचल जाने की।।
→ हैप्पी वेलेंटाइन डे ←
→ Happy Valentine’s Day ←
इलाज अपना कराते फिर रहे हो जाने किस किस से
मोहब्बत कर के देखो ना मोहब्बत क्यूँ नहीं करते।।
→ हैप्पी वेलेंटाइन डे ←
→ Happy Valentine’s Day ←
इश्क़ पर ज़ोर नहीं है ये वो आतिश ‘ग़ालिब’
कि लगाए न लगे और बुझाए न बने।।
→ हैप्पी वेलेंटाइन डे ←
→ Happy Valentine’s Day ←
उजाले अपनी यादों के हमारे साथ रहने दो
न जाने किस गली में ज़िंदगी की शाम हो जाए।।
→ हैप्पी वेलेंटाइन डे ←
→ Happy Valentine’s Day ←
उस की याद आई है साँसो ज़रा आहिस्ता चलो
धड़कनों से भी इबादत में ख़लल पड़ता है।।
→ हैप्पी वेलेंटाइन डे ←
→ Happy Valentine’s Day ←
झुकी झुकी सी नज़र बे-क़रार है कि नहीं
दबा दबा सा सही दिल में प्यार है कि नहीं।।
→ हैप्पी वेलेंटाइन डे ←
→ Happy Valentine’s Day ←
दिल धड़कने का सबब याद आया
वो तेरी याद थी अब याद आया।।
→ हैप्पी वेलेंटाइन डे ←
→ Happy Valentine’s Day ←
ये मज़ा था दिल-लगी का कि बराबर आग लगती
न तुझे क़रार होता न मुझे क़रार होता।।
→ हैप्पी वेलेंटाइन डे ←
→ Happy Valentine’s Day ←
लोग कहते हैं कि तू अब भी ख़फ़ा है मुझ से
तेरी आँखों ने तो कुछ और कहा है मुझ से।।
→ हैप्पी वेलेंटाइन डे ←
→ Happy Valentine’s Day ←
होश वालों को ख़बर क्या बे-ख़ुदी क्या चीज़ है
इश्क़ कीजे फिर समझिए ज़िंदगी क्या चीज़ है।।
→ हैप्पी वेलेंटाइन डे ←
→ Happy Valentine’s Day ←
Best 200 Valentine Day Shayari in Hindi | 200 Valentine Day Shayari in Hindi | You can find the best 200 Valentine Day Shayari in Hindi | There are more than 200 Valentine Day Shayari in Hindi | Keep Scrolling to read and share 200 Valentine Day Shayari in Hindi to your loved one.
मोहब्बत के इक़रार से शर्म कब तक
कभी सामना हो तो मजबूर कर दूँ।।
→ हैप्पी वेलेंटाइन डे ←
→ Happy Valentine’s Day ←
मोहब्बत का तुम से असर क्या कहूँ
नज़र मिल गई दिल धड़कने लगा।।
→ हैप्पी वेलेंटाइन डे ←
→ Happy Valentine’s Day ←
अब तो बीमार-ए-मोहब्बत तेरे
क़ाबिल-ए-ग़ौर हुए जाते हैं।।
→ हैप्पी वेलेंटाइन डे ←
→ Happy Valentine’s Day ←
दिल में न हो जुरअत तो मोहब्बत नहीं मिलती
ख़ैरात में इतनी बड़ी दौलत नहीं मिलती।।
→ हैप्पी वेलेंटाइन डे ←
→ Happy Valentine’s Day ←
दिल में जो मोहब्बत की रौशनी नहीं होती
इतनी ख़ूबसूरत ये ज़िंदगी नहीं होती।।
→ हैप्पी वेलेंटाइन डे ←
→ Happy Valentine’s Day ←
किसे ख़बर वो मोहब्बत थी या रक़ाबत थी
बहुत से लोग तुझे देख कर हमारे हुए।।
→ हैप्पी वेलेंटाइन डे ←
→ Happy Valentine’s Day ←
अब तो शाम-ओ-सहर मुझे रहता हैं बस ख्याल तेरा
कुछ इस कदर दुआओ सा मिला हैं मुझे साथ तेरा,
की अब कोई शिकवा और शिकायत नही उस खुदा से
बस एक तुम्हे पाकर खुशियो से भर गया ये दामन मेरा।।
→ हैप्पी वेलेंटाइन डे ←
→ Happy Valentine’s Day ←
आपके आने से ज़िन्दगी कितनी खूबसूरत है
दिल में बसी है जो वो आपकी ही सूरत है
दूर जाना नही हम से कभी भूलकर भी
हमे हर कदम पर सिर्फ आपकी ज़रूरत है।।
→ हैप्पी वेलेंटाइन डे ←
ˏˋ ╎ ⁀➷❤️ Happy Valentine’s Day 🍒´ˎ˗
तेरी पहली मुलाकात जिन्दगी में एक बहार लाई थी,
हर आईने में तेरी तस्वीर मुझे नजर आई थी,
लोग कहते हैं प्यार में नींद उड़ जाती है,
हमने तो नींदों में ही प्यार की दुनिया बनाई थी।।
→ हैप्पी वेलेंटाइन डे ←
︵‿︵‿୨♡ Happy Valentine’s Day ୧‿︵‿︵
ℒℴѵℯ¨• ♡ तुम्हारे साथ रहते रहते
तुम्हारी चाहत सी हो गयी हैं
तुमसे बात करते करते
तुम्हारी आदत सी हो गयी हैं
एक पल न मिले तो बेचैनी सी लगती हैं
दोस्ती निभाते निभाते
तुमसे मोहब्बत सी हो गयी हैं।।
→ हैप्पी वेलेंटाइन डे ←
→ Happy Valentine’s Day,
I Love You Baby….
Will you be my valentine?
Best 200 Valentine Day Shayari in Hindi | 200 Valentine Day Shayari in Hindi | You can find the best 200 Valentine Day Shayari in Hindi | There are more than 200 Valentine Day Shayari in Hindi | Keep Scrolling to read and share 200 Valentine Day Shayari in Hindi to your loved one.
मेरी जिंदगी में खुशियां तेरे बहाने से है
आधी तुझे सताने से है और आधी तुझे मनाने से।।
→ हैप्पी वेलेंटाइन डे ←
→ Happy Valentine’s Day,
I Love You Baby….
Will you be my valentine? ←
सवाल कुछ भी हो, जवाब तुम ही हो
रास्ता कोई भी हो, मंज़िल तुम ही हो
दुःख कितना ही हो, ख़ुशी तुम ही हो
अरमान कितने भी हो, आरज़ू तुम ही हो
गुस्सा कितना भी हो, प्यार तुम ही हो,
ख्वाब कोई भी हो, उस में तुम ही हो
क्योंकि तुम ही हो…!! अब तुम ही हो,
मेरी आशिक़ी अब तुम ही हो।।
→ हैप्पी वेलेंटाइन डे ←
→ Happy Valentine’s Day, I Love You Baby…. Will you be my valentine? ←
तुम हकीकत नहीं हो हसरत हो,
जो मिले ख्वाब में वही दौलत हो,
किस लिए देखती हो शीशा,
तुम तो खुद से भी ज्यादा खूबसूरत हो।।
→ हैप्पी वेलेंटाइन डे ←
→ Happy Valentine’s Day, I Love You Baby…. Will you be my valentine? ←
कुछ सोचूं तो तेरा ही ख्याल आता हैं
कुछ बोलू तो तेरा नाम आता हैं
कब तक मैं छुपाऊँ अपने दिल की बात
तेरी हर एक अदा पे हमे प्यार आता हैं।।
→ हैप्पी वेलेंटाइन डे ←
→ Happy Valentine’s Day, I Love You Baby. ←
मेरा वजूद सिर्फ मेरी मोहब्बत से है,
मुझे गुरुर बहुत अपनी मोहब्बत पे है,
मुझे चाहते होंगे और भी बहुत लोग,
मगर मुझे मोहब्बत सिर्फ अपनी मोहब्बत से है।।
** हैप्पी वेलेंटाइन डे **
** Happy Valentine’s Day, I Love You Baby. **
चेहरे पर तेरे सिर्फ मेरा ही नूर होगा
उसके बाद फिर तू न कभी मुझसे दूर होगा
जरा सोच के तो देख क्या ख़ुशी मिलेगी,
जिस पल तेरी मांग में मेरे नाम का सिंदूर होगा।।
हैप्पी वेलेंटाइन डे
Happy Valentine’s Day
मुझे इन राहों मे तेरा साथ चाहिए,
तनहाई में तेरा हाथ चाहिए,
खुशियों से भरे इस संसार में,
मुझे तो बस तेरा प्यार चाहिए।।
हैप्पी वेलेंटाइन डे
Happy Valentine’s Day
तेरे हाथ की मैं वो लकीर बन जाऊं,
सिर्फ मैं ही तेरा मुक़दर तेरी तक़दीर बन जाऊं,
मैं तुझे इतना चाहू की तू भूल जाए हर रिश्ता
सिर्फ मैं ही तेरे हर रिश्ते की तस्वीर बन जाऊं,
तू आंखें बंद करे तो आऊं मैं ही नज़र,
इस तरह मैं तेरे हर ख़्वाब की ताबीर बन जाऊ।।
हैप्पी वेलेंटाइन डे
Happy Valentine’s Day, I Love You Baby
दिन प्यार का चल प्यार से मनाते हैं,
मोहब्बत अपनी एक दूसरे पर बरसाते हैं,
भीगा के आज मोहब्बत में एक दूसरे को,
चल प्यार में अपन डूब जाते हैं।।
हैप्पी वेलेंटाइन डे
उस की याद आई है साँसो ज़रा आहिस्ता चलो
धड़कनों से भी इबादत में ख़लल पड़ता है।।
हैप्पी वेलेंटाइन डे
Best 200 Valentine Day Shayari in Hindi | 200 Valentine Day Shayari in Hindi | You can find the best 200 Valentine Day Shayari in Hindi | There are more than 200 Valentine Day Shayari in Hindi | Keep Scrolling to read and share 200 Valentine Day Shayari in Hindi to your loved one.
हर पल ले कहा एक पल से
पल भर के लिए आप मेरे सामने आ जाओ
पल भर का साथ कुछ ऐसा हो
कि हर पल तुम ही याद आओ।।
** हैप्पी वेलेंटाइन डे
कुछ रोशन हैं ज़िन्दगी तेरे आने से
कुछ बहकी सी हैं फ़िज़ा तेरे आने से
तू मुक्कद्दर हैं मेरे प्यार का
झूम उठा हैं मेरा दिल तेरे आने से
अब आये हो तो कभी लौट कर मत जाना
टूट कर भीकर जाउंगी तेरे चले जाने से।।
→ Happy Valentine’s Day My Love.
मेरी बस एक तमन्ना थी जो हसरत बन गयी,
कभी तुमसे दोस्ती थी अब मोहब्बत बन गयी,
कुछ इस तरह शामिल हुए तुम ज़िन्दगी में की,
सिर्फ तुझे ही सोचते रहना मेरी आदत बन गयी।।
Happy Valentine’s Day My Love.
न जाने क्या मासूमियत है तेरे चेहरे पर,
तेरे सामने आने से ज़्यादा
तुझे छुपकर देखना अच्छा लगता है…।।
Happy Valentine’s Day My Love
उल्फ़त में शब्दों की अहमियत नहीं होती,
दिल के ज़ज्बात की आवाज नहीं होती,
आँखें बयाँ कर देती है दिल की दास्ताँ
मोहब्बत लफ्जों की मोहताज नहीं होती…।।
→ हैप्पी वेलेंटाइन डे
कब उनकी पलकों से इज़हार होगा
दिल के किसी कोने में हमारे लिए प्यार होगा
गुज़र रही है हर रात उनकी याद में
कभी तो उनको भी हमारा इंतज़ार होगा।।
हैप्पी वेलेंटाइन डे
Happy Valentine’s Day, Missing You Sweetheart.
एक बार मुस्कुरा के कह दो हमसे प्यार है तुमको,
एक बार ये बता दो कि हमारा इन्तजार है तुमको,
जिन्दगी भर करेंगे आपसे ही हम उल्फत बस,
कहो कि हमारी इस बात का ऐतबार है तुमको।।
Happy Valentine’s Day
मेरे होंठों पर ठहरती हंसी हो तुम,
मेरे दिल में धड़कती धड़कन हो तुम,
तुम्हें क्या बताऊं कि क्या हो तुम,
सच तो यह है, मेरी जान हो तुम।।
→ हैप्पी वेलेंटाइन डे
यूं हर पल सताया न कीजिए,
यूं हमारे दिल को तड़पाया न कीजिए,
क्या पता कल हम हों न हों इस जहां में,
यूं नजर हमसे आप चुराया न कीजिए।।
Happy Valentine’s Day My Sweet Love
मेरे चेहरे की हंसी हो तुम,
मेरे दिल की हर खुशी हो तुम,
मेरे होठों की मुस्कान हो तुम,
धड़कता है मेरा ये दिल जिसके लिए,
वही मेरी जान हो तुम।।
→ हैप्पी वेलेंटाइन डे ←
Best 200 Valentine Day Shayari in Hindi | 200 Valentine Day Shayari in Hindi | You can find the best 200 Valentine Day Shayari in Hindi | There are more than 200 Valentine Day Shayari in Hindi | Keep Scrolling to read and share 200 Valentine Day Shayari in Hindi to your loved one.
कुछ इस तरह शामिल हुए तुम मेरी जिंदगी में,
कि सिर्फ तुझे ही सोचते रहना मेरी आदत बन गई।।
→ हैप्पी वेलेंटाइन डे ←
जिसे हर दम सपनों में पाया है
जिसका ख्याल हर पल मन में आया है
अब तो कहना ही पड़ेगा
वैलेंटाइन इजहार का मौका लाया है।।
→ हैप्पी वेलेंटाइन डे ←
हमनें सुना है की इश्क इतना मत करो,
कि हुस्न सर पे सवार हो जाए,
मैं कहता हूं कि ऐ मेरे दोस्त,
इश्क इतना कर कि पत्थर
दिल को भी तुझसे प्यार हो जाए।।
→ Happy Valentine’s Day ←
तुम्हारे नाम को होठों पर सजाया है मैंने,
तुम्हारी रूह को दिल में बसाया है मैंने,
दुनिया आपको ढूंढते ढूंढते हो जाएगी पागल,
दिल के ऐसे कोने कोने में छुपाया है मैंने।।
→ Happy Valentine’s Day ←
कभी हंसाता है ये प्यार,
कभी रुलाता है ये प्यार,
हर पल की याद दिलाता है ये प्यार,
चाहो या ना चाहो पर आपके होने का
एहसास दिलाता है ये प्यार।।
→ हैप्पी वेलेंटाइन डे ←
आंखों की गहराई को समझ नहीं सकते
होठों से हम कुछ कह नहीं सकते
कैसे बयां करें हम आपको यह दिल ए हाल
कि तुम ही हो जिसके बगेर हम रह नहीं सकते।।
Happy Valentine’s Day
बैठा के सामने जी भर के दीदार करना,
एक रोज बांहों में भरके प्यार करना,
मेरी मजबूरी समझना शिकवा ना कोई करना,
हम तेरे ही रहेंगे हमारा एतबार करना।।
→ हैप्पी वेलेंटाइन डे ←
मुझे खामोश रहने में तेरा साथ चाहिए
तन्हां है मेरा साथ तेरा साथ चाहिए
जुनून ए इश्क को तेरी ही सौगात चाहिए
मुझे जीने के लिए तेरी ही याद चाहिए।।
❤️❤️ Happy Valentine’s Day ❤️❤️
यादों का यह कारवां हमेशा रहेगा.
दूर जाते हुए भी प्यार वही रहेगा,
माफ़ करना मिल नहीं सके आपसे,
यकीं रखना आँखों में इंतज़ार वही रहेगा।।
हैप्पी वेलेंटाइन डे 💖💖💖
किसी का यह सोच कर साथ ना छोड़ना,
की उसके पास कुछ नहीं तुम्हें देने के लिए,
बस यह सोच कर साथ निभाना की उसके पास,
कुछ नहीं तुम्हारे सिवा खोने के लिए।।
💞 💞 💞 हैप्पी वेलेंटाइन डे 💞 💞
Best 200 Valentine Day Shayari in Hindi | 200 Valentine Day Shayari in Hindi | You can find the best 200 Valentine Day Shayari in Hindi | There are more than 200 Valentine Day Shayari in Hindi | Keep Scrolling to read and share 200 Valentine Day Shayari in Hindi to your loved one.
हम तेरे साथ चलेंगे तू चले ना चले,
तेरा हर दर्द सहेंगे तू कहे या ना कहे,
हम चाहते है की तुम सदा खुश रहो,
हम चाहे रहे या ना रहे।।
💗 Happy Valentine’s Day 🥰💗
दिल की किताब में गुलाब उसका था,
रात की नींद में ख्वाब उसका था,
है कितना प्यार हमसे जब ये हमने पूछ लिया,
मर जायेंगे बिन तेरे ये जवाब उनका था।।
💚💙 Happy Valentine’s Day 💚💚
बहुत छोटी सी लिस्ट है मेरी ख्वाहिशों की,
पहली ख्वाहिश भी तुम आखिरी भी तुम।।
♥❤ ♥ हैप्पी वेलेंटाइन डे 💑❤
मेरे बस में नहीं अब हाल-ए-दिल बयां करना,
बस ये समझ लो, लफ्ज कम मोहब्बत ज्यादा है।।
❤️❤️ हैप्पी वेलेंटाइन डे ❤️❤️❤️
चलो आज खामोश प्यार को इक नाम दे दें,
अपनी मोहब्बत को इक प्यारा अंज़ाम दे दें
इससे पहले कहीं रूठ न जाएं मौसम अपने
धड़कते हुए अरमानों एक सुरमई शाम दे दें।।
→ हैप्पी वेलेंटाइन डे
तेरी यादें तेरी बातें बस तेरे ही फसाने हैं,
हाँ कुबूल करते हैं कि हम तेरे दीवाने है।।
→ हैप्पी वेलेंटाइन डे ←
एक आस, एक एहसास, मेरी सोच और बस तुम,
एक सवाल, एक मजाल, तुम्हारा ख़्याल और बस तुम,
एक बात, एक शाम, तुम्हारा साथ और बस तुम,
एक दुआ, एक फ़रियाद, तुम्हारी याद और बस तुम,
मेरा जूनून, मेरा सुकून बस तुम और बस तुम।।
→ हैप्पी वेलेंटाइन डे ←
→ Happy Valentine’s Day ←
आपके आने से जिंदगी कितनी खूबसूरत है,
दिल में बसी है जो वो आपकी ही सूरत है,
दूर जाना नहीं हमसे कभी भूलकर भी,
हमें हर कदम पर आपकी जरूरत है।।
→ हैप्पी वेलेंटाइन डे ←
→ Happy Valentine’s Day ←
जिसको पा ना सके वो जनाब हो आप,
मेरी जिंदगी का पहला ख्वाब हो आप,
लोग चाहे कुछ भी कहे आपको,
लेकिन मेरे लिए सुन्दर सा गुलाब हो आप।।
→ हैप्पी वेलेंटाइन डे ←
→ Happy Valentine’s Day ←
शिकवा भी होगा हमसे शिकायत भी होगी,
पर दोस्त से गिला किया नहीं करते।
हम अच्छे नहीं बुरे ही सही,
तुम्हें वैलेंटाइन मुबारक हो,
लेकिन हम जैसे दोस्त मिला नहीं करते।।
→ हैप्पी वेलेंटाइन डे ←
→ Happy Valentine’s Day ←
Best 200 Valentine Day Shayari in Hindi | 200 Valentine Day Shayari in Hindi | You can find the best 200 Valentine Day Shayari in Hindi | There are more than 200 Valentine Day Shayari in Hindi | Keep Scrolling to read and share 200 Valentine Day Shayari in Hindi to your loved one.
प्यार वो एहसास है जो मिटता नहीं
प्यार वो पर्वत है जो झुकता नहीं
प्यार की कीमत क्या है हमसे पूछो,
प्यार वो अनमोल हीरा है जो बिकता नहीं।।
→ हैप्पी वेलेंटाइन डे ←
→ Happy Valentine’s Day ←
मेरी दीवानगी की कोई हद नहीं,
तेरी सूरत के सिवा कुछ याद नहीं,
मैं हूँ फूल तेरे गुलशन का,
तेरे सिवा मुझ पे किसी का हक नहीं।।
→ हैप्पी वेलेंटाइन डे ←
→ Happy Valentine’s Day ←
दिल की किताब में गुलाब उसका था,
रात की नींद में ख्वाब उसका था,
है कितना प्यार हमसे जब ये हमने पूछ लिया,
मर जायेंगे बिन तेरे ये जवाब उनका था।।
→ हैप्पी वेलेंटाइन डे ←
→ Happy Valentine’s Day ←
जी लिए बहुत तनहा तझे याद करके,
अब तेरे प्यार की एक नजर चाहते हैं,
सब कुछ लुटा देंगे तेरे इकरार पर,
मेरी जान तुझे हम बहुत चाहते हैं।।
→ हैप्पी वेलेंटाइन डे ←
→ Happy Valentine’s Day ←
अगर बनना है तो गुलाब के फूल बनो,
क्योंकि ये फुल उसके हाथ में भी खुशबु छोड़ देते हैं,
जो इसे मसल कर फैंक देते हैं।।
→ हैप्पी वेलेंटाइन डे ←
→ Happy Valentine’s Day ←
वो दर्द ही क्या जो आँखों से बह जाए,
वो खुशी ही क्या जो होठों पर रह जाए,
कभी तो समझो मेरी खामोशी को,
वो बात ही क्या जो लफ्ज आसानी से कह जाए।।
→ हैप्पी वेलेंटाइन डे ←
हर फूल की अजब कहानी है,
चुप रहना भी प्यार की निशानी है,
कहीं कोई जख्म नहीं फिर भी,
क्यों दर्द का एहसास है,
लगता है दिल का कोई टुकड़ा,
आज भी उसके पास है।।
→ हैप्पी वेलेंटाइन डे ←
→ Happy Valentine’s Day
प्यार शब्दों का मोहताज नहीं होता
दिल में हर किसी के राज नहीं होता
क्यों इंतजार करते हैं वैलेंटाइन डे का
क्या साल का हर दिन प्यार का हकदार नहीं होता।?।
→ हैप्पी वेलेंटाइन डे ←
→ Happy Valentine’s Day ←
आपकी मुस्कान हमारी कमज़ोरी है
कह न पाना हमारी मज़बूरी है
आप क्यों नहीं समझते इस ख़ामोशी को
क्या ख़ामोशी को ज़ुबान देना ज़रूरी है।।
→ हैप्पी वेलेंटाइन डे ←
→ Happy Valentine’s Day ←
कभी हँसाता है ये प्यार,
कभी रुलाता है ये प्यार,
हर पल की याद दिलाता है ये प्यार.
चाहो या न चाहो पर आपके होने का
एहसास दिलाता है ये प्यार।।
→ हैप्पी वेलेंटाइन डे ←
→ Happy Valentine’s Day ←
आँखों से आँखें मिलाकर तो देखो
हमारे दिल से दिल मिलाकर तो देखो
सारे जहाँ की खुशियां तेरे दामन में रख देंगे
हमसे प्यार का इजहार करके तो देखो।।
→ हैप्पी वेलेंटाइन डे ←
→ Happy Valentine’s Day ←
उन के रुख़्सार पे ढलके हुए आँसू तौबा
मैंने शबनम को भी शोलों पे मचलते देखा।।
→ हैप्पी वेलेंटाइन डे ←
→ Happy Valentine’s Day ←
सुना है लोग उसे आँख भर के देखते हैं
सो उस के शहर में कुछ दिन ठहर के देखते हैं।।
→ हैप्पी वेलेंटाइन डे ←
→ Happy Valentine’s Day ←
किस लिए देखती हो आईना
किस लिए देखती हो आईना
तुम तो ख़ुद से भी ख़ूबसूरत हो।।
→ हैप्पी वेलेंटाइन डे ←
→ Happy Valentine’s Day ←
Best 200 Valentine Day Shayari in Hindi | 200 Valentine Day Shayari in Hindi | You can find the best 200 Valentine Day Shayari in Hindi | There are more than 200 Valentine Day Shayari in Hindi | Keep Scrolling to read and share 200 Valentine Day Shayari in Hindi to your loved one.
आख़री हिचकी तेरे ज़ानूँ पे आए
मौत भी मैं शाइराना चाहता हूँ।।
→ हैप्पी वेलेंटाइन डे ←
→ Happy Valentine’s Day ←
आप पहलू में जो बैठें तो सँभल कर बैठें
दिल-ए-बेताब को आदत है मचल जाने की।।
→ हैप्पी वेलेंटाइन डे ←
→ Happy Valentine’s Day ←
इलाज अपना कराते फिर रहे हो जाने किस किस से
मोहब्बत कर के देखो ना मोहब्बत क्यूँ नहीं करते।।
→ हैप्पी वेलेंटाइन डे ←
→ Happy Valentine’s Day ←
इश्क़ पर ज़ोर नहीं है ये वो आतिश ‘ग़ालिब’
कि लगाए न लगे और बुझाए न बने।।
→ हैप्पी वेलेंटाइन डे ←
→ Happy Valentine’s Day ←
उजाले अपनी यादों के हमारे साथ रहने दो
न जाने किस गली में ज़िंदगी की शाम हो जाए।।
→ हैप्पी वेलेंटाइन डे ←
→ Happy Valentine’s Day ←
उस की याद आई है साँसो ज़रा आहिस्ता चलो
धड़कनों से भी इबादत में ख़लल पड़ता है।।
→ हैप्पी वेलेंटाइन डे ←
→ Happy Valentine’s Day ←
झुकी झुकी सी नज़र बे-क़रार है कि नहीं
दबा दबा सा सही दिल में प्यार है कि नहीं।।
→ हैप्पी वेलेंटाइन डे ←
→ Happy Valentine’s Day ←
दिल धड़कने का सबब याद आया
वो तेरी याद थी अब याद आया।।
→ हैप्पी वेलेंटाइन डे ←
→ Happy Valentine’s Day ←
ये मज़ा था दिल-लगी का कि बराबर आग लगती
न तुझे क़रार होता न मुझे क़रार होता।।
→ हैप्पी वेलेंटाइन डे ←
→ Happy Valentine’s Day ←
लोग कहते हैं कि तू अब भी ख़फ़ा है मुझ से
तेरी आँखों ने तो कुछ और कहा है मुझ से।।
→ हैप्पी वेलेंटाइन डे ←
→ Happy Valentine’s Day ←
Best 200 Valentine Day Shayari in Hindi | 200 Valentine Day Shayari in Hindi | You can find the best 200 Valentine Day Shayari in Hindi | There are more than 200 Valentine Day Shayari in Hindi | Keep Scrolling to read and share 200 Valentine Day Shayari in Hindi to your loved one.
होश वालों को ख़बर क्या बे-ख़ुदी क्या चीज़ है
इश्क़ कीजे फिर समझिए ज़िंदगी क्या चीज़ है।।
→ हैप्पी वेलेंटाइन डे ←
→ Happy Valentine’s Day ←
मोहब्बत के इक़रार से शर्म कब तक
कभी सामना हो तो मजबूर कर दूँ।।
→ हैप्पी वेलेंटाइन डे ←
→ Happy Valentine’s Day ←
मोहब्बत का तुम से असर क्या कहूँ
नज़र मिल गई दिल धड़कने लगा।।
→ हैप्पी वेलेंटाइन डे ←
→ Happy Valentine’s Day ←
अब तो बीमार-ए-मोहब्बत तेरे
क़ाबिल-ए-ग़ौर हुए जाते हैं।।
→ हैप्पी वेलेंटाइन डे ←
→ Happy Valentine’s Day ←
दिल में न हो जुरअत तो मोहब्बत नहीं मिलती
ख़ैरात में इतनी बड़ी दौलत नहीं मिलती।।
→ हैप्पी वेलेंटाइन डे ←
→ Happy Valentine’s Day ←
दिल में जो मोहब्बत की रौशनी नहीं होती
इतनी ख़ूबसूरत ये ज़िंदगी नहीं होती।।
→ हैप्पी वेलेंटाइन डे ←
→ Happy Valentine’s Day ←
किसे ख़बर वो मोहब्बत थी या रक़ाबत थी
बहुत से लोग तुझे देख कर हमारे हुए।।
→ हैप्पी वेलेंटाइन डे ←
→ Happy Valentine’s Day ←
अब तो शाम-ओ-सहर मुझे रहता हैं बस ख्याल तेरा
कुछ इस कदर दुआओ सा मिला हैं मुझे साथ तेरा,
की अब कोई शिकवा और शिकायत नही उस खुदा से
बस एक तुम्हे पाकर खुशियो से भर गया ये दामन मेरा।।
→ हैप्पी वेलेंटाइन डे ←
→ Happy Valentine’s Day ←
आपके आने से ज़िन्दगी कितनी खूबसूरत है
दिल में बसी है जो वो आपकी ही सूरत है
दूर जाना नही हम से कभी भूलकर भी
हमे हर कदम पर सिर्फ आपकी ज़रूरत है।।
→ हैप्पी वेलेंटाइन डे ←
→ Happy Valentine’s Day ←
तेरी पहली मुलाकात जिन्दगी में एक बहार लाई थी,
हर आईने में तेरी तस्वीर मुझे नजर आई थी,
लोग कहते हैं प्यार में नींद उड़ जाती है,
हमने तो नींदों में ही प्यार की दुनिया बनाई थी।।
→ हैप्पी वेलेंटाइन डे ←
→ Happy Valentine’s Day ←
Best 200 Valentine Day Shayari in Hindi | 200 Valentine Day Shayari in Hindi | You can find the best 200 Valentine Day Shayari in Hindi | There are more than 200 Valentine Day Shayari in Hindi | Keep Scrolling to read and share 200 Valentine Day Shayari in Hindi to your loved one.
तुम्हारे साथ रहते रहते
तुम्हारी चाहत सी हो गयी हैं
तुमसे बात करते करते
तुम्हारी आदत सी हो गयी हैं
एक पल न मिले तो बेचैनी सी लगती हैं
दोस्ती निभाते निभाते
तुमसे मोहब्बत सी हो गयी हैं।।
→ हैप्पी वेलेंटाइन डे ←
→ Happy Valentine’s Day, I Love You Baby…. Will you be my valentine? ←
मेरी जिंदगी में खुशियां तेरे बहाने से है
आधी तुझे सताने से है और आधी तुझे मनाने से।।
→ हैप्पी वेलेंटाइन डे ←
→ Happy Valentine’s Day, I Love You Baby…. Will you be my valentine? ←
सवाल कुछ भी हो, जवाब तुम ही हो
रास्ता कोई भी हो, मंज़िल तुम ही हो
दुःख कितना ही हो, ख़ुशी तुम ही हो
अरमान कितने भी हो, आरज़ू तुम ही हो
गुस्सा कितना भी हो, प्यार तुम ही हो,
ख्वाब कोई भी हो, उस में तुम ही हो
क्योंकि तुम ही हो…!! अब तुम ही हो,
मेरी आशिक़ी अब तुम ही हो।।
→ हैप्पी वेलेंटाइन डे ←
→ Happy Valentine’s Day, I Love You Baby…. Will you be my valentine? ←
तुम हकीकत नहीं हो हसरत हो,
जो मिले ख्वाब में वही दौलत हो,
किस लिए देखती हो शीशा,
तुम तो खुद से भी ज्यादा खूबसूरत हो।।
→ हैप्पी वेलेंटाइन डे ←
→ Happy Valentine’s Day, I Love You Baby…. Will you be my valentine? ←
कुछ सोचूं तो तेरा ही ख्याल आता हैं
कुछ बोलू तो तेरा नाम आता हैं
कब तक मैं छुपाऊँ अपने दिल की बात
तेरी हर एक अदा पे हमे प्यार आता हैं।।
→ हैप्पी वेलेंटाइन डे ←
→ Happy Valentine’s Day, I Love You Baby. ←
मेरा वजूद सिर्फ मेरी मोहब्बत से है,
मुझे गुरुर बहुत अपनी मोहब्बत पे है,
मुझे चाहते होंगे और भी बहुत लोग,
मगर मुझे मोहब्बत सिर्फ अपनी मोहब्बत से है।।
→ हैप्पी वेलेंटाइन डे ←
→ Happy Valentine’s Day, I Love You Baby. ←
चेहरे पर तेरे सिर्फ मेरा ही नूर होगा
उसके बाद फिर तू न कभी मुझसे दूर होगा
जरा सोच के तो देख क्या ख़ुशी मिलेगी,
जिस पल तेरी मांग में मेरे नाम का सिंदूर होगा।।
→ हैप्पी वेलेंटाइन डे ←
→ Happy Valentine’s Day, I Love You Baby. ←
मुझे इन राहों मे तेरा साथ चाहिए,
तनहाई में तेरा हाथ चाहिए,
खुशियों से भरे इस संसार में,
मुझे तो बस तेरा प्यार चाहिए।।
→ हैप्पी वेलेंटाइन डे ←
→ Happy Valentine’s Day, I Love You Baby. ←
तेरे हाथ की मैं वो लकीर बन जाऊं,
सिर्फ मैं ही तेरा मुक़दर तेरी तक़दीर बन जाऊं,
मैं तुझे इतना चाहू की तू भूल जाए हर रिश्ता
सिर्फ मैं ही तेरे हर रिश्ते की तस्वीर बन जाऊं,
तू आंखें बंद करे तो आऊं मैं ही नज़र,
इस तरह मैं तेरे हर खवाब की ताबीर बन जाऊ।।
→ हैप्पी वेलेंटाइन डे ←
→ Happy Valentine’s Day, I Love You Baby. ←
दिन प्यार का चल प्यार से मनाते हैं,
मोहब्बत अपनी एक दूसरे पर बरसाते हैं,
भीगा के आज मोहब्बत में एक दूसरे को,
चल प्यार में अपन डूब जाते हैं।।
→ हैप्पी वेलेंटाइन डे ←
→ Happy Valentine’s Day, I Love You Baby. ←
Best 200 Valentine Day Shayari in Hindi | 200 Valentine Day Shayari in Hindi | You can find the best 200 Valentine Day Shayari in Hindi | There are more than 200 Valentine Day Shayari in Hindi | Keep Scrolling to read and share 200 Valentine Day Shayari in Hindi to your loved one.
उस की याद आई है साँसो ज़रा आहिस्ता चलो
धड़कनों से भी इबादत में ख़लल पड़ता है।।
→ हैप्पी वेलेंटाइन डे ←
→ Happy Valentine’s Day, I Love You Baby. ←
हर पल ले कहा एक पल से
पल भर के लिए आप मेरे सामने आ जाओ
पल भर का साथ कुछ ऐसा हो
कि हर पल तुम ही याद आओ।।
→ हैप्पी वेलेंटाइन डे ←
→ Happy Valentine’s Day My Love. ←
कुछ रोशन हैं ज़िन्दगी तेरे आने से
कुछ बहकी सी हैं फ़िज़ा तेरे आने से
तू मुक्कद्दर हैं मेरे प्यार का
झूम उठा हैं मेरा दिल तेरे आने से
अब आये हो तो कभी लौट कर मत जाना
टूट कर भीकर जाउंगी तेरे चले जाने से।।
→ हैप्पी वेलेंटाइन डे ←
→ Happy Valentine’s Day My Love. ←
मेरी बस एक तमन्ना थी जो हसरत बन गयी,
कभी तुमसे दोस्ती थी अब मोहब्बत बन गयी,
कुछ इस तरह शामिल हुए तुम ज़िन्दगी में की,
सिर्फ तुझे ही सोचते रहना मेरी आदत बन गयी।।
→ हैप्पी वेलेंटाइन डे ←
→ Happy Valentine’s Day My Love. ←
न जाने क्या मासूमियत है तेरे चेहरे पर,
तेरे सामने आने से ज़्यादा
तुझे छुपकर देखना अच्छा लगता है…।।
→ हैप्पी वेलेंटाइन डे ←
→ Happy Valentine’s Day My Love. ←
उल्फ़त में शब्दों की अहमियत नहीं होती,
दिल के ज़ज्बात की आवाज नहीं होती,
आँखें बयाँ कर देती है दिल की दास्ताँ
मोहब्बत लफ्जों की मोहताज नहीं होती…।।
→ हैप्पी वेलेंटाइन डे ←
→ Happy Valentine’s Day My Love. ←
उल्फ़त में शब्दों की अहमियत नहीं होती,
दिल के ज़ज्बात की आवाज नहीं होती,
आँखें बयाँ कर देती है दिल की दास्ताँ
मोहब्बत लफ्जों की मोहताज नहीं होती…।।
→ हैप्पी वेलेंटाइन डे ←
→ Happy Valentine’s Day My Love. ←
कब उनकी पलकों से इज़हार होगा
दिल के किसी कोने में हमारे लिए प्यार होगा
गुज़र रही है हर रात उनकी याद में
कभी तो उनको भी हमारा इंतज़ार होगा।।
Happy Valentine’s Day
❤❤Missing You Sweetheart❤❤
Read More