50+ Dayanand Saraswati Quotes in Hindi and English । स्वामी दयानंद सरस्वती के अनमोल विचार

भारत संतों और गुरुओं की भूमिका रही है, हर सदी में भारत की पुण्यभूमि पर कई ऐसे महान संत, भारतीय दार्शनिक और समाज सुधारक हुए हैं, जिनके दिखाए मार्ग को अपनाकर समाज का कल्याण हुआ। इस ब्लॉग में आप स्वामी दयानंद सरस्वती के अनमोल विचार (Dayanand Saraswati Quotes in Hindi) पढ़ने का अवसर मिलेगा, ये विचार आपको उनके जीवन के बारे में बताने के साथ-साथ, आपको सत्य और धर्म के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देंगे। साथ ही ये विचार आपके जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने का सफल प्रयास करेंगे।

India has played the role of saints and gurus. In every century, there have been many great saints, Indian philosophers and social reformers on the sacred land of India, who benefited the society by adopting the path shown by them. In this blog you will get the opportunity to read the precious thoughts of Swami Dayanand Saraswati (Dayanand Saraswati Quotes in Hindi), These thoughts, along with telling you about his life, will inspire you to follow the path of truth and religion. Also, these thoughts will make a successful effort to bring positive changes in your life.

  1. इंसान को दिया गया सबसे बड़ा संगीत यंत्र आवाज है।
    The greatest musical instrument given to man is voice.
  2. आत्मा अपने स्वरुप में एक है, लेकिन उसके अस्तित्व अनेक हैं।
    The soul is one in its nature, but its existences are many.
  3. सबसे उच्च कोटि की सेवा ऐसे व्यक्ति की मदद करना है जो बदले में आपको धन्यवाद कहने में असमर्थ हो।
    The highest quality of service is helping a person who is unable to say thank you in return.
  4. भगवान का ना कोई रूप है ना रंग है। वह अविनाशी और अपार है, जो भी इस दुनिया में दिखता है वह उसकी महानता का वर्णन करता है।
    God has neither form nor colour. He is indestructible and immense, whatever is seen in this world describes His greatness.
  5. किसी भी रूप में प्रार्थना प्रभावी है क्योंकि यह एक क्रिया है इसलिए इसका परिणाम होगा। यह इस ब्रह्मांड का नियम है जिसमें हम खुद को पाते हैं।
    Prayer in any form is effective because it is an action so it will have a result. This is the law of this universe in which we find ourselves.
  6. नुकसान से निपटने में सबसे जरूरी चीज है उससे मिलने वाले सबक को ना भूलना। वो आपको सही मायने में विजेता बनाता है।
    The most important thing in dealing with loss is to not forget the lessons learned from it. That makes you a true winner.
  7. आप दूसरों को बदलना चाहते हैं ताकि आप आजाद रह सकें लेकिन, ये कभी ऐसे काम नहीं करता। दूसरों को स्वीकार करिए और आप मुक्त हैं।
    You want to change others so you can be free but, it never works like that. Accept others and you are free.
  8. अगर आप पर हमेशा ऊंगली उठाई जाती रहे तो आप भावनात्मक रूप से अधिक समय तक खड़े नहीं हो सकते।
    You can’t stand emotionally for long if you’re always being pointed at.
  9. गीत व्यक्ति के मर्म का आह्वान करने में मदद करता है और बिना गीत के मर्म को छूना मुश्किल है।
    Song helps in invoking the core of a person and without song it is difficult to touch the core.
  10. धन एक वस्तु है जो ईमानदारी और न्याय से कमाई जाती है, इसका विपरीत है अधर्म का खजाना।
    Wealth is a thing which is earned honestly and justly, its opposite is the treasure of unrighteousness.
  11. प्रबुद्ध होना- ये कोई घटना नहीं हो सकती. जो कुछ भी यहाँ है वह अद्वैत है. ये कैसे हो सकता है? यह स्पष्टता है।
    Becoming enlightened – this cannot be an event. Whatever is here is Advaita. How can this happen? This is clarity.
  12. कोई मूल्य तब मूल्यवान है जब मूल्य का मूल्य स्वंय के लिए मूल्यवान हो।
    A value is valuable when the value of the value is valuable in itself.
  13. जीह्वा को उसे व्यक्त करना चाहिए जो ह्रदय में है।
    The tongue should express what is in the heart.
  14. महर्षि दयानंद सरस्वती स्वाधीनता संग्राम के सर्वप्रथम योद्धा और हिन्दूजाति के रक्षक थे, उनके द्वारा स्थापित आर्यसमाज ने राष्ट्र को महान सेवा की है। स्वतंत्रता के संग्राम में आर्यसमाजियों का बड़ा हाथ रहा है।
    Maharishi Dayanand Saraswati was the first warrior of the freedom struggle and the protector of the Hindu community, the Arya Samaj established by him has done great service to the nation. Arya Samajists have played a big role in the freedom struggle.
  15. मैंने राष्ट्र, जाति तथा समाज की जो सेवा की है उसका श्रेय महर्षि दयानंद सरस्वती को प्राप्त है। मैंने जो कुछ प्राप्त किया है, उसमें सबसे बड़ा हाथ उस सर्वहितैषी, वेदज्ञ और तेजस्वी युगद्रष्टा का है। मुझे उस स्वतंत्र विचारक का शिष्य होने में अभिमान है।
    The credit for the service I have done to the nation, caste and society goes to Maharishi Dayanand Saraswati. Whatever I have achieved, the biggest contribution has been made by that well-wisher, knowledgeable in the Vedas and a brilliant visionary. I am proud to be a disciple of that independent thinker.
  16. दयानंद सरस्वती ने हमें सिखाया कि वैदिक धर्म की शुद्धता और शक्ति में ही भारत की सच्ची स्वतंत्रता निहित है। उनके विचार हमारे स्वतंत्रता आंदोलन के लिए मार्गदर्शक सिद्ध हुए।
    Dayanand Saraswati taught us that the true freedom of India lies in the purity and power of Vedic religion. His thoughts proved to be a guide for our freedom movement.
  17. स्वामी दयानंद ने जिस प्रकार समाज में जागरूकता और वैदिक ज्ञान का प्रचार किया, वह अद्वितीय है। उनकी शिक्षाएँ भारतीय समाज को नई ऊँचाइयों पर ले जाने वाली हैं।
    The way Swami Dayanand propagated awareness and Vedic knowledge in the society is unique. His teachings are going to take the Indian society to new heights.
  18. स्वामी दयानंद ने भारत के युवाओं को आत्मसम्मान, स्वाभिमान और आत्मनिर्भरता की शिक्षा दी। उनके विचार आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं, जितने उनके समय में थे।
    Swami Dayanand taught self-respect, self-respect and self-reliance to the youth of India. His ideas are as relevant today as they were in his time.
  19. महर्षि दयानंद ने हमें हमारे प्राचीन वैदिक ज्ञान और संस्कृति की ओर लौटने की प्रेरणा दी। उनका जीवन और उनके सिद्धांत हर भारतीय के लिए अनुकरणीय हैं।
    Maharishi Dayanand inspired us to return to our ancient Vedic knowledge and culture. His life and his principles are exemplary for every Indian.
  20. स्वामी दयानंद सरस्वती ने समाज से जातिवाद और भेदभाव मिटाने का जो संकल्प लिया, वह हर युग के लिए अनुकरणीय है।
    The resolve taken by Swami Dayanand Saraswati to eradicate casteism and discrimination from the society is exemplary for every era.
  21. स्वामी दयानंद ने समाज को नई दिशा दी और लोगों को उनके अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक किया। उनकी शिक्षाएँ हमें अपने अतीत से जोड़ती हैं और भविष्य की दिशा दिखाती हैं।
    Swami Dayanand gave a new direction to the society and made people aware of their rights and duties. His teachings connect us to our past and point us towards the future.
  22. दयानंद सरस्वती का आर्य समाज भारतीय समाज में नई चेतना और आत्मनिर्भरता का प्रतीक बना।
    Dayanand Saraswati’s Arya Samaj became a symbol of new consciousness and self-reliance in Indian society.
  23. हमें अज्ञान को दूर करना चाहिए और ज्ञान को बढ़ावा देना चाहिए।
    We must remove ignorance and promote knowledge.
  24. ईश्वर समस्त सत्य ज्ञान और ज्ञान से ज्ञात होने वाली सभी बातों का कारण है।
    God is the cause of all true knowledge and all that can be known through knowledge.
  25. सत्य को ग्रहण करने और असत्य को त्यागने के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए।
    One should always be ready to accept the truth and abandon the untruth.
  26. सभी के प्रति हमारा आचरण प्रेम, धार्मिकता और न्याय से निर्देशित होना चाहिए।
    Our conduct towards all should be guided by love, righteousness and justice.
  27. किसी को भी केवल अपना भला करने से संतुष्ट नहीं होना चाहिए; इसके विपरीत, सभी का भला करने में अपना भला देखना चाहिए।
    One should not be satisfied with merely doing one’s own good; On the contrary, one should see one’s own benefit in doing good to all.
  28. मनुष्य को हमेशा सत्य के मार्ग पर चलना चाहिए, चाहे राह में कितनी भी कठिनाइयाँ क्यों न आएं।
    Man should always follow the path of truth, no matter what difficulties come in the way.
  29. वह अच्छा और बुद्धिमान है जो हमेशा सच बोलता है, धर्म के अनुसार काम करता है और दूसरों को उत्तम और प्रसन्न बनाने का प्रयास करता है।
    He is good and wise who always speaks the truth, acts according to Dharma and strives to make others perfect and happy.
  30. वेदों का अध्ययन जीवन में सही दिशा देता है, क्योंकि वे सत्य और धर्म का स्रोत हैं।
    Study of Vedas gives right direction in life, as they are the source of truth and religion.
  31. सत्य को किसी प्रमाण की आवश्यकता नहीं होती, सत्य स्वयं में सिद्ध होता है।
    Truth does not need any proof, truth proves itself.
  32. भारत भारतीयों का है, और हमें किसी भी विदेशी शासन को स्वीकार नहीं करना चाहिए।
    India belongs to Indians, and we should not accept any foreign rule.
  33. स्वाधीनता मनुष्य का जन्मसिद्ध अधिकार है, इसे किसी भी स्थिति में छीना नहीं जा सकता।
    Freedom is the birthright of man, it cannot be snatched away under any circumstances.
  34. जो व्यक्ति सबसे कम ग्रहण करता है और सबसे अधिक योगदान देता है वह परिपक्कव है, क्योंकि ऐसे व्यक्ति के जीने में ही आत्म-विकास निहित होता है।
    The person who accepts the least and contributes the most is mature, because self-development lies in the survival of such a person.
  35. सभी मनुष्य जन्म से समान हैं, किसी के साथ जाति या धर्म के आधार पर भेदभाव नहीं होना चाहिए।
    All human beings are equal by birth, no one should be discriminated against on the basis of caste or religion.
  36. प्रत्येक मनुष्य को अपनी धार्मिक और राजनीतिक स्वतंत्रता का अधिकार होना चाहिए।
    Every human being should have the right to his religious and political freedom.
  37. शासन का उद्देश्य केवल शासन करना नहीं, बल्कि जनकल्याण करना होना चाहिए।
    The objective of governance should not be merely to rule but to provide public welfare.
  38. दुनिया को अपना सर्वश्रेष्ठ दीजिये और आपके पास सर्वश्रेष्ठ लौटकर आएगा।
    Give your best to the world and your best will come back to you.
  39. जो देश आत्मनिर्भर नहीं होता, वह कभी स्वतंत्र नहीं रह सकता।
    A country which is not self-reliant can never remain independent.
  40. सच्चा धर्म वही है, जो राष्ट्र और समाज की सेवा में समर्पित हो।
    True religion is that which is dedicated to the service of nation and society.
  41. स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग ही सच्ची देशभक्ति है।
    Use of indigenous goods is true patriotism.
  42. मनुष्य का सबसे बड़ा मित्र ज्ञान है और सबसे बड़ा शत्रु अज्ञान।
    Man’s greatest friend is knowledge and his greatest enemy is ignorance.
  43. सच्चा ज्ञान वही है, जो आपको अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाए।
    True knowledge is that which takes you from darkness to light.
  44. शिक्षा का उद्देश्य केवल रोज़गार प्राप्त करना नहीं, बल्कि चरित्र निर्माण और आत्मज्ञान प्राप्त करना है।
    The aim of education is not just to get employment but to build character and attain self-knowledge.
  45. शिक्षा का उद्देश्य मनुष्य को केवल विद्वान बनाना नहीं, बल्कि उसे सद्गुणी और नैतिकता से युक्त बनाना है।
    The aim of education is not only to make a person a scholar, but also to make him virtuous and moral.
  46. हर मनुष्य का अधिकार है कि वह शिक्षा प्राप्त करे, चाहे उसका जन्म किसी भी वर्ग या जाति में क्यों न हुआ हो।
    Every human being has the right to get education, no matter what class or caste he was born in.
  47. अज्ञानता ही सभी बुराइयों की जड़ है, और शिक्षा का कार्य है इस अंधकार को समाप्त करना।
    Ignorance is the root of all evil, and the task of education is to eliminate this darkness.
  48. यदि स्त्रियों को शिक्षा से वंचित रखा गया, तो समाज का आधा हिस्सा हमेशा अंधकार में रहेगा।
    If women are deprived of education, half of the society will always remain in darkness.
  49. विद्यार्थियों को मातृभाषा में शिक्षा देना ही सही ज्ञान का आधार है।
    Teaching students in their mother tongue is the basis of true knowledge.
  50. वेदों का ज्ञान ही मानवता के कल्याण का मार्ग दिखाता है।
    Only the knowledge of Vedas shows the path to the welfare of humanity.
  51. अज्ञानी होना गलत नहीं है, अज्ञानी बने रहना गलत है।
    It is not wrong to be ignorant, it is wrong to remain ignorant.
Share your love