2000 best Sad Shayari in Hindi
दोस्तों आज हम आपके सामने 2000 से भी ज्यादा Best Sad Shayari लेकर प्रस्तुत हुए हैं। जो लोग शायरी पढ़ने का शौक रखते हैं उनके लिए हमने 2000 best Sad Shayari in Hindi का पूरा कलेक्शन बनाया है।
Teri chahat Teri zustoojoo to hai, Milna Tera muskil par aarzoo to hai .
Teri yaaden to meri zindagi ka sharmaya hai, Ab na sochenge hamne kya khoya kya paaya hai .
सैड शायरी हिंदी में | 2000 best Sad Shayari in Hindi List-1
ज़ख़्म ही देना था, तो पूरा जिस्म तेरे हवाले था, मगर कमबख़्त तूने तो, हर वार दिल पर ही किया।।
बड़े ही अजीब हैं, ये ज़िन्दगी के रास्ते, अनजाने मोड़ पर, कुछ लोग अपने बन जाते हैं, मिलने की खुशी दें या न दें, मगर बिछड़ने का गम, ज़रूर दे जाते हैं।।
दर्द भी वही देते है, जिन्हें हक़ दिया जाता है, वरना… ग़ैर तो धक्का लगने पर भी, माफ़ी माँग लेते हैं।।
प्यार में अक्सर ऐसा होता है, जो सबसे ज़्यादा लव करता है, वही रोता है।।
शिकायत नहीं ज़िंदगी से, की तेरे साथ नहीं, बस तू खुश रहना यार, अपनी तो कोई बात नहीं।।
परवाह नहीं चाहे ज़माने की, कितना भी खिलाफ हो, चलूँगा उसी राह पर, जो सच्ची और साफ़ हो।।
हमारे अंदर कोई अच्छाई नहीं, ग़ुरूर करे भी तो किस बात का, जो जैसा समझे, हम उनके लिये वैसे ही सही।।
हमें रुलाने वाला वही है, जो कहता था, तुम हँसते हुए बहुत प्यारे लगते हो।।
काश तुझे मेरी जरूरत हो, मेरी तरह, और मैं तुझे नज़र अन्दाज़ कर दू, तेरी तरह।।
जैसे कोई बच्चा रोते-रोते, थक कर सो जाता है, हमारे दिल का हाल, अक्सर कुछ ऐसा ही हो जाता है।।
सैड शायरी हिंदी में | 2000 best Sad Shayari in Hindi List-2
मुझे छोड़कर वो खुश है तो शिकायत कैसी, अब मैं उन्हें खुश भी, ना देखु तो मोहब्बत कैसी।।
झूठे वादों में किसी के, ऐसे पीस गए, सीने के दर्द को दबा कर हम, हंसना सीख गए।।
आदत बदल सी गई है, वक्त काटने की, अब तो हिम्मत ही नहीं रही, अपना दर्द बाँटने की।।
परवाह नहीं मेरी, तो नजर क्यों रखते हो, मैं किस हाल में जिंदा हूं, ये खबर क्यों रखते हो।।
अब मेरे घर के, उदास दरवाजे मत खोलो, हवा का शोर, मेरी उलझन बढ़ा देता है।।
ज़िन्दगी बिता दी जिन्हें खुशियाँ देने में और आज वह लोग हमें गलत कहने लगे।S।
ज़िंदगी रही तो याद सिर्फ़, तुम्हें ही करते रहेंगे, भूल गए तो समझ जाना, अब हम ज़िंदा नहीं रहे।।
तुम ना समझे थे, और ना समझना चाहते थे, हमारे दिल में क्या है, कभी पूछना नहीं चाहते थे।।
जैसे टूटी हुई नींद सर दर्द बना देता है, वैसे ही टूटा हुआ भरोसा ज़िंदगी को दर्द बना देती है।।
यक़ीन तो सबको, झूठ पर ही होता है, सच बोलने वालों को तो, हर बात साबित करनी पड़ती है।।
उनकी खामोशियां बोल देती है, जिनकी बात नहीं होती, प्यार वो भी करते हैं, जिनकी कभी मुलाकाते नहीं होती।।
सैड शायरी हिंदी में | 2000 best Sad Shayari in Hindi List-3
रोने की सजा न रुलाने की सजा है, ये दर्द मोहब्बत को निभाने की सजा है, हंसते है तो आँखो से निकल आते है आंसू।।
खामोशियाँ कभी बेवजह नहीं होती, कुछ दर्द ऐसे भी होते है जो आवाज़ छीन लेती हैं।।
फिक्र है सबको, खुद को सही साबित करने की, जैसे ये ज़िंदगी, ज़िंदगी नहीं, कोई इल्जाम हैं।।
कुछ लोग रिश्ते मतलब से बनाते है, लेकिन उसमें लोग कुछ नहीं पाते है, पर जो लोग रिश्ते दिल से बनाते है, वो कुछ न पाकर भी सब कुछ पाते हैं।।
तेरी यादो को पसंद आ गयी मेरी आँखो की नमी, हँसना चाहूँ भी तो, रुला देती है तेरी कमी।।
जिनकी खुशियों के लिए, अपनी ख़ुशी नहीं देखी आज वह मेरे गम पर मुस्कुराते है अपना चेहरा छिपाकर।।
2000 best Sad Shayari in Hindi | 2000 best Sad Shayari in Hindi | 2000 best Sad Shayari in Hindi | 2000 best Sad Shayari in Hindi
बचपन की सबसे बड़ी गलत फहमी ये थी, की बड़े होते ही ज़िन्दगी बड़ी मज़ेदार हो जायेगी।।
छोड़ ना यार क्या रखा है सुनने और सुनाने में, किसी ने कसर नहीं छोड़ी दिल दुखाने में।।
समंदर न सही, पर एक नदी तो होनी चाहिए, तेरे शहर में ज़िंदगी, कहीं तो होनी चाहिए।।
कभी मिले फ़ुर्सत तो इतना ज़रूर बताना, वो कौन सी मोहब्बत थी, जो हम तुम्हें, ना दे सके।।
सैड शायरी हिंदी में | 2000 best Sad Shayari in Hindi List-4
मंजिलें मुझे छोड़ गयी, रास्तों ने संभाल लिया, जिंदगी तेरी जरूरत नहीं, मुझे हादसों ने पाल लिया।।
ख्वाहिश तो न थी, किसी से दिल लगाने की, पर किस्मत में दर्द लिखा हो, तो मोहब्बत कैसे न होती।।
माँ जिस बेटे का तूने बचपन में , खिलौना टूटने नहीं दिया, आज उसी बेटे का, एक लड़की, दिल तोड़ कर चली गई।।
एक साँस सबके हिस्से से, हर पल घट जाती है, कोई जी लेता है जिंदगी, तो किसी की कट जाती हैं।।
जिनको इरादा हो साथ चलने का, वो बहाने नहीं रास्तें ढूँढते हैं।।
हर बात मानी है तेरी सिर झुका कर ऐ ज़िंदगी, हिसाब बराबर कर तू भी तो कुछ शर्तें मान मेरी।।
खुदा से अब एक ही गुज़ारिश है, की मरने के बाद दुबारा ज़िंदगी मत देना, अगर ज़िन्दगी दे भी दी, तो सीने में दिल मत देना।।
जिंदगी में बेशक हर मौके का फायदा उठाओ, मगर किसी के हालात और मजबूरी का नहीं।।
कोई मिला ही नहीं जिससे वफ़ा करते हर एक ने दिल तोड़ा, किस-किस को सजा देते।।
है अजीब शहर की ज़िंदगी, न सफर रहा न क़याम है, कहीं कारोबार सी दोपहर, कहीं बदमिजाज़ सी शाम हैं।।
सैड शायरी हिंदी में | 2000 best Sad Shayari in Hindi List-5
वो दिल लगा के, मेरे दिल से खेलते रहे, हम सर झुका के, सारे सितम झेलते रहे।।
अपनी तो ज़िन्दगी की अजीब कहानी है, जिस चीज़ को चाहा वो ही बेगानी है, हँसते हैं दुनिया को हँसाने के लिए वरना, दुनिया डूब जाये इन आँखों में इतना पानी हैं।।
मोहब्बत को भी देखो कैसी, अजब सी कहानी है, ज़हर पिया था मीरा ने, और दुनिया राधा की दीवानी है।।
नफरत सी होने लगी है, इस सफ़र से अब, ज़िंदगी कहीं तो पहुँचा दे, खत्म होने से पहले।।
जरा भी तुम्हें रहम ना आया, तुम ने भी उसी का दिल दुखाया, जिसने तुम्हें इतना चाहा।।
हर वक्त तेरे आने की आस रहती है, हर पल तुझसे मिलने की प्यास रहती है, सब कुछ है यहां बस तू नहीं, इसलिए शायद ये जिंदगी उदास रहती हैं।।
शाम तक सुबह की नजरों से उतर जाते हैं, इतने समझौतों पे जीते हैं कि मर जाते हैं ऐ ज़िंदगी, तोड़ कर हमको ऐसे बिखेरो इस बार, न फिर से टूट पायें हम, और न फिर से जोड़ पाए तू।।
एक वक्त था जब बाते ख़त्म नहीं होती थी, आज सब कुछ ख़त्म हो जाता है, मगर बाते ही नहीं होती।।
जिंदगी हमें बहुत कुछ देती हैं, लेकिन जो हासिल नहीं होता है बस वही याद रह जाता हैं।।
सुकून की तलाश में हम दिल बेचने निकले थे, खरीदार ऐसा मिला दर्द भी दे गया, और दिल भी ले गया।।
सैड शायरी हिंदी में | 2000 best Sad Shayari in Hindi List-6
बात लगाव और एहसास की होती है , वरना मैसेज तो कम्पनी वाले भी कर देते है।।
थोड़ी मस्ती, थोड़ा सा ईमान बचा पाया हूँ, ये क्या कम है की, मैं अपनी पहचान बचा पाया हूँ, कुछ उम्मीदें, कुछ सपने, कुछ महकती यादें, जीने का मैं इतना ही सामान बचा पाया हूँ।।
जब भी सुलझाना चाहा ज़िंदगी के सवालों को मैंने, हर एक सवाल में जिंदगी मेरी उलझती चली गई।।
मेरे आँसुओ के दाम तुम चुका नहीं पाओगे, मोहब्बत ना ले सके तो दर्द क्या ख़रीद पाओगे।।
ना रास्तों ने साथ दिया, ना मंज़िल ने इंतजार किया, मैं क्या लिखूं अपनी जिंदगी पर, मेरे साथ तो उम्मीदों ने भी मजाक किया।।
मैंने आज़ाद कर दिया, हर वो रिश्ता हर वो इंसान, जो सिर्फ़ अपने मतलब के लिए मेरे साथ था।।
हमेशा याद रहेगा ये दौर हमको, क्या खूब तरसे जिंदगी में एक शख्स के लिए।।
तू और तेरे वादे , दोनों ही झूठे निकले।।
वक्त कुछ इस तरह हाथों से फिसल गया, जिसके लिए खुद को बदला वो ही बदल गया।।
तेरा ख़्याल दिल से मिटाया नहीं अभी, बेवफ़ा मैंने तुझको भुलाया नहीं अभी।।
एक दिन हम आपसे इतने दूर हो जायेंगे, के आसमान के इन तारो में कही खो जायेंगे, आज मेरी परवाह नहीं आपको, पर देखना एक दिन, हद से ज्यादा हम आपको याद आएंगे।।
सैड शायरी हिंदी में | 2000 best Sad Shayari in Hindi List-7
तेरी बेवफ़ाई का ग़म तो नहीं , मगर तू बेवफ़ा है दुख ये भी कम नहीं।।
क्यों वक़्त के साथ रंगत खो जाती है, हँसती खेलती ज़िन्दगी भी आम हो जाती है, एक सवेरा था जब हँसकर उठा करते थे हम, आज बिना मुस्कुराये ही शाम हो जाती हैं।।
कोई आज तो कोई कल बदलते हैं, यार भरोसा करो एक दिन सब बदलते हैं।।
हाल पूछ कर शर्मिंदा ना कर मेरी जान , हाल वही है ,जो तूने बना रखा।।
नहीं चाहिए किसी की झूठी हमदर्दी , हम ख़ुश है अपनी तकलीफ़ों के साथ।।
काश तू पूछे मुझसे मेरा हाल-ए-दिल, मैं तुझे भी रुला दू तेरे सितम सुना सुना कर।।
शहर ज़ालिमों का है साहब, जरा संभल कर चलना, यहां सीने से लगाकर, लोग दिल निकाल लेते है।।
अजीब मुक़ाम से गुजरा है क़ाफ़िला ज़िंदगी का , सुकून ढूँढने चले थे नींद भी गवा बैठे।।
बहुत दिनों बाद आज मेरा दिल, ये सोचकर रो दिया, ऐसा क्या पाना था मुझे जो मैंने ख़ुद को ही खो दिया।।
मर जाता हूँ जब ये सोचता हूँ, मैं तेरे बगैर ही जी लिया।।
सैड शायरी हिंदी में | 2000 best Sad Shayari in Hindi List-8
नखरे तो हम मरने के बाद भी करेंगें, तुम जमीन पर चलोगे और हम कंधो पर।।
ग़लत नहीं थे हम बस वो शब्द नहीं मिले , जिससे ख़ुद को सही साबित कर सके।।
ये दुनिया है यहाँ सुंदर चेहरे के लिए , साफ़ दिल छोड़ दीए जाते हैं।।
तुम्हे तो जिंदगी का हर दुःख बताया था, तुम्हारा तो हक नही बनता था दुख देने का।।
किस मोहब्बत की बात करते हो दोस्त, वो, जिसको दौलत खरीद लेती है।।
बहुत कुछ कहने को है , पर अब ना जाने क्यों इस दिल को खामोशी में रहना अच्छा लगता हैं।।
अगर आपसे ना मिलते तो , ये राज ही रह जाता, प्यार कैसे होता है , ये एहसास ही रह जाता।।
सुना है कोई है नही तुम्हारे पास मन बहलाने को, कहो तो भेज दू अपना दिल फिर से दुखाने को।।
इतने जालिम ना बनो कुछ तो रहम करो, तुमपे मरते है तो क्या मार ही डालोगे।।
आँसुओ का कोई रंग नहीं होता , जब ये आते हैं तब कोई संग नहीं होता।।
सैड शायरी हिंदी में | 2000 best Sad Shayari in Hindi List-9
वक्त और अपने जब दोनों , एक साथ चोट पहुचाए तो इंसान बाहर से ही नहीं अंदर से भी टूट जाता है।।
कटी हुई टहनियां कहा छाव देती है, हद से ज्यादा उम्मीदें हमेशा घाव देती है।।
अपनो से दिल लगाने की आदत नही रही, हर वक्त मुस्कुराने की आदत नही रही।।
ज़िंदगी में कुछ ज़ख्म ऐसे होते हैं जो कभी नहीं भरते, बस इंसान उन्हें छुपाने का हुनर सिख जाता है।।
अपना बनाकर फिर कुछ दिनों में बेगाना कर दिया, भर गया दिल तो मजबूरी का बहाना कर दिया।।
नींद में भी गिरते है मेरी आंखों से आँसू, तुम ख्वाब में भी मेरा हाथ छोड़ देते हो।।
हम चले जाएँगे कोई और आ जायेगा, कहानियां वहीं रहेंगी, बस किरदार बदल जायेगा।।
बड़ी कमीनी है ये मोहब्बत यारों, तोड़कर रख देती है उन्हें भी, जो कभी टूटे न हों।।
कैसे भुला देते है लोग तेरी खुदाई को या रब, मुझसे तो तेरा एक शख्स भुलाया ना गया।।
मुहब्बत की दुनिया में आया तो पता चला, हर वो शख्स तन्हा है जिसने वफा की।।
सैड शायरी हिंदी में | 2000 best Sad Shayari in Hindi List-10
कभी सोचा ना था , इतनी जल्दी ख़त्म कर दोगे रिश्ता हमसे, मिले तो यूँ थे जैसे सदियों साथ निभाओगे।।
कुछ दर्द ज़िंदगी में ऐसे मिले, जिन्होंने जान भी ले ली और ज़िंदा भी छोड़ दिया।।
मेरी उदासियां तुम्हें कैसे नज़र आएंगी, तुम्हें देखकर जो हम मुस्कुराने लगते है।।
मेरी आवारगी में कुछ दख्ल तेरी भी है, जब तेरी याद आती है तो घर अच्छा नही लगता।।
वो हमसे बिछड़ कर रोयें भी नहीं, कोई तो हमदर्द है उनका, जो उन्हें रोने नहीं देता।।
ज़रूरी है बहुत ज़िंदगी में इश्क़ मगर, ये जानलेवा ज़रूरत ख़ुदा किसी को ना दे।।
अब तेरी आरजू कहां मुझको, मैं तेरी बात भी नही करता।।
उसकी खामोशी के निशान अभी तक बता रहे है, के उसने आवाज देकर मुझे देर तक बुलाया।।
किसी के लिए कितना भी कर लो, बाद में यही सुनने को मिलता है तूने मेरे लिए किया ही क्या है।।
जैसे ख़ुशी के आंसू होते है, वैसे भी ग़म की भी हंसी होती है।।
सैड शायरी हिंदी में | 2000 best Sad Shayari in Hindi List-11
जिंदगी अब ऐसे ना रुलाया कर मुझे, तेरी परवाह करने वाले कबके चले गए।।
तेरे जाने के बाद मर भी नही सकता हूँ, और इस दर्द से उभर भी नही सकता हूँ।।
ना कुछ कहा ना बात की ना कोई जोर दिया, मेरे आने से पहले उसने शहर छोड़ दिया।।
मन उसका मुझ से भर गया, और मुझे बोल रही है तुम बदल गए।।
जिस दिन उसपे दिल आया था, उस दिन मौत आ जाती तो अच्छा था।।
मैं जिसकी मुस्कुराहटो पे जीता मरता था, वही बिछड़ के कह रहा है तुम तो खुश हो ना।।
कुछ भी जाए मगर ना जाए आरजू तेरी, शाम ढलते ही चली आती है खुशबू तेरी।।
सारे खिड़की दरवाजे शम्मा भी बुझा लेता हूँ, जब रोता हु तस्वीर तेरी सीने से लगा लेता हूँ।।
क्या बात है, बड़े खामोश से बैठे हो, कोई बात से नाराज हो या दिल कही लगा बैठे हो।।
मत किया कर ऐ दिल किसी से मोहब्बत इतनी, जो लोग बात नहीं करते वो प्यार क्या करेंगे।।
सैड शायरी हिंदी में | 2000 best Sad Shayari in Hindi List-12
थक गए थे ख़ुद को साबित करते करते, अच्छा हुआ तुमने हमें ग़लत समझ लिया।।
हर शख़्स अंदर ही अंदर जल रहा है , कोई कुछ पाने के लिए, कोई भुलाने के लिए।।
कोई दुआ ना रोशनी ना भूख प्यास लगे, मैं अपना साया भी देखूं, तो अब उदास लगे।।
वो रोते हुए हर बार बस एक ही बात कहते हैं, तुम पहले की तरह मुझे हंसकर दिखाओ ना।।
कर रहा था ग़म-ए-जहाँ का हिसाब आज तुम याद बे-हिसाब आए।।
ऐ मोहब्बत तिरे अंजाम पे रोना आया जाने क्यूँ आज तिरे नाम पे रोना आया।।
तेरा मिलना ख़ुशी की बात सही तुझ से मिल कर उदास रहता हूँ।।
ख़ुदा की इतनी बड़ी काएनात में मैं ने बस एक शख़्स को माँगा मुझे वही न मिला।।
कभी ख़ुद पे कभी हालात पे रोना आया बात निकली तो हर इक बात पे रोना आया।।
दुनिया की महफ़िलों से उकता गया हूँ या रब क्या लुत्फ़ अंजुमन का जब दिल ही बुझ गया हो।।
सैड शायरी हिंदी में | 2000 best Sad Shayari in Hindi List-13
मैं हूँ दिल है तन्हाई है तुम भी होते अच्छा होता।।
अब तो ख़ुशी का ग़म है न ग़म की ख़ुशी मुझे बे-हिस बना चुकी है बहुत ज़िंदगी मुझे।।
शाम भी थी धुआँ धुआँ हुस्न भी था उदास उदास दिल को कई कहानियाँ याद सी आ के रह गईं।।
हम तो कुछ देर हँस भी लेते हैं दिल हमेशा उदास रहता है।।
कौन रोता है किसी और की ख़ातिर ऐ दोस्त सब को अपनी ही किसी बात पे रोना आया।।
किसी के तुम हो किसी का ख़ुदा है दुनिया में मिरे नसीब में तुम भी नहीं ख़ुदा भी नहीं।।
कुछ तो हवा भी सर्द थी कुछ था तिरा ख़याल भी दिल को ख़ुशी के साथ साथ होता रहा मलाल भी।।
हम ग़म-ज़दा हैं लाएँ कहाँ से ख़ुशी के गीत देंगे वही जो पाएँगे इस ज़िंदगी से हम।।
कोई ख़ुद-कुशी की तरफ़ चल दिया उदासी की मेहनत ठिकाने लगी।।
मैं रोना चाहता हूँ ख़ूब रोना चाहता हूँ मैं फिर उस के बाद गहरी नींद सोना चाहता हूँ मैं।।
सैड शायरी हिंदी में | 2000 best Sad Shayari in Hindi List-14
हम को न मिल सका तो फ़क़त इक सुकून-ए-दिल ऐ ज़िंदगी वगर्ना ज़माने में क्या न था।।
उस ने पूछा था क्या हाल है और मैं सोचता रह गया।।
ग़म है न अब ख़ुशी है न उम्मीद है न यास सब से नजात पाए ज़माने गुज़र गए।।
दीवारों से मिल कर रोना अच्छा लगता है हम भी पागल हो जाएँगे ऐसा लगता है।।
इश्क़ में कौन बता सकता है, किस ने किस से सच बोला है।।
वही कारवाँ वही रास्ते वही ज़िंदगी वही मरहले, मगर अपने अपने मक़ाम पर कभी तुम नहीं कभी हम नहीं।।
रोने लगता हूँ मोहब्बत में तो कहता है कोई, क्या तिरे अश्कों से ये जंगल हरा हो जाएगा।।
कोई तो ऐसा घर होता जहाँ से प्यार मिल जाता, वही बेगाने चेहरे हैं जहाँ जाएँ जिधर जाएँ।।
इस डूबते सूरज से तो उम्मीद ही क्या थी, हँस हँस के सितारों ने भी दिल तोड़ दिया है।।
ये और बात कि चाहत के ज़ख़्म गहरे हैं तुझे भुलाने की कोशिश तो वर्ना की है बहुत।।
सैड शायरी हिंदी में | 2000 best Sad Shayari in Hindi List-15
उठते नहीं हैं अब तो दुआ के लिए भी हाथ, किस दर्जा ना-उमीद हैं परवरदिगार से।।
ये ज़िंदगी जो पुकारे तो शक सा होता है, कहीं अभी तो मुझे ख़ुद-कुशी नहीं करनी।।
इस जुदाई में तुम अंदर से बिखर जाओगे, किसी मा’ज़ूर को देखोगे तो याद आऊँगा।।
सब सितारे दिलासा देते हैं, चाँद रातों को चीख़ता है बहुत।।
वैसे तो सभी ने मुझे बदनाम किया है, तू भी कोई इल्ज़ाम लगाने के लिए आ।।
अब तो कुछ भी याद नहीं है, हम ने तुम को चाहा होगा।।
तुम मिटा सकते नहीं दिल से मिरा नाम कभी, फिर किताबों से मिटाने की ज़रूरत क्या है।।
किसी ने फिर से लगाई सदा उदासी की, पलट के आने लगी है फ़ज़ा उदासी की।।
रंजिश ही सही दिल ही दुखाने के लिए आ, आ फिर से मुझे छोड़ के जाने के लिए आ।।
ये मुझे चैन क्यूँ नहीं पड़ता, एक ही शख़्स था जहान में क्या।।
सैड शायरी हिंदी में | 2000 best Sad Shayari in Hindi List-16
आँख से दूर न हो दिल से उतर जाएगा, वक़्त का क्या है गुज़रता है गुज़र जाएगा।।
हम को उन से वफ़ा की है उम्मीद, जो नहीं जानते वफ़ा क्या है।।
बद-क़िस्मती को ये भी गवारा न हो सका, हम जिस पे मर मिटे वो हमारा न हो सका।।
ज़माने भर के ग़म या इक तिरा ग़म, ये ग़म होगा तो कितने ग़म न होंगे।।
इलाज-ए-दर्द-ए-दिल तुम से मसीहा हो नहीं सकता, तुम अच्छा कर नहीं सकते मैं अच्छा हो नहीं सकता।।
हो दूर इस तरह कि तिरा ग़म जुदा न हो, पास आ तो यूँ कि जैसे कभी तू मिला न हो।।
ये हमीं हैं कि तिरा दर्द छुपा कर दिल में, काम दुनिया के ब-दस्तूर किए जाते हैं।।
तेरे ही ग़म में मर गए सद-शुक्र, आख़िर इक दिन तो हम को मरना था।।
तिरे सुलूक का ग़म सुब्ह-ओ-शाम क्या करते, ज़रा सी बात पे जीना हराम क्या करते।।
हासिल-ए-ज़िन्दगी, हसरतों के सिवा और कुछ भी नहीं, ये किया नहीं, वो हुआ नहीं, ये मिला, नहीं, वो रहा नहीं।।
सैड शायरी हिंदी में | 2000 best Sad Shayari in Hindi List-17
हासिल-ए-ज़िन्दगी, हसरतों के सिवा और कुछ भी नहीं, ये किया नहीं, वो हुआ नहीं, ये मिला, नहीं, वो रहा नहीं।।
छोड़ ये बात, कि मिले ज़ख़्म कहाँ से मुझको, ज़िन्दगी इतना बता कितना, सफर बाकी है।।
अब समझ लेता हूँ, मीठे लफ़्ज़ों की कड़वाहट, हो गया है ज़िन्दगी का, तजुर्बा थोड़ा थोड़ा।।
चलो बिखरने देते है, ज़िन्दगी को अब, सँभालने की भी तो, एक हद होती है।।
कितना मुश्किल है, ज़िन्दगी का ये सफ़र, खुदा ने मरना हराम किया, लोगों ने जीना।।
रोज़ दिल में, हसरतों को जलता देखकर, थक चुका हूँ ज़िन्दगी का, ये रवैया देखकर।।
अपने किरदार पर, डाल कर पर्दा हर कोई कह रहा है, जमाना खराब है।। Apne kirdar per, Dal kar Parda Har Koi Kah Raha Hai, Jamana kharab hai
सिर्फ मोहब्बत को ही, बदनाम कर रखा है लोगों ने वरना धोखे तो सात फेरों के, बाद भी बहुत मिलते हैं।। Sirf Mohabbat Ko hi, Badnaam kar rakha hai Logon Ne Varna Dhokhe to saat Feron ke, bad bhi bahut Milte Hain
अकेले रहने का भी अपना ही सुकून होता है ना किसी के आने की खुशी ना किसी के जाने का गम।। Akele Rahane ka bhi Apna hi sukun hota hai Na Kisi Ke Aane Ki Khushi Na Kisi Ke jaane ka Gum
मुझको मेरे अकेलेपन से अब शिकायत नहीं है मैं पत्थर हूँ, मुझे खुद से भी मुहब्बत नहीं है।। Mujhko mere akelepan se Ab Shikayat Nahin Hai Main Pathar hun, mujhe Khud Se Bhi Mohabbat Nahin Hai
सैड शायरी हिंदी में | 2000 best Sad Shayari in Hindi List-18
प्यार का मौका सब को मिलता है एक और सच यह भी है कि प्यार मे धोका भी सब को मिलता है।। Pyar Ka Mauka Sabko Milta Hai Ek Aur Sach Ye Bhi Hai Ki Pyar Mein Dhokha Bhi Sabko Milta Hai
प्यार कि राह मे हम चले साथ थे फिर एक मोड़ ऐसा आया दूर-दूर तक खुद को अकेला पाया।। Pyar Ki Rah Me Hum Chale Sath The Fir Ek Mod Aisa Aaya Dur Dur Tak Khud Ko Akela Paya
हम दर्द भुलाकर बैठे, मोहब्ब्त के टूटने के बाद से, प्यार कहती है जिसे दुनिया, वो तो हैं सिर्फ हसीन हादसे।। Hum Dard Bhulakar Baithe, Mohabbat Ke Tutane Ke Bad Se Pyar Karti Hai Jise Duniya Vo To Hai Sirf Hasin Hadse
टुकड़ों की तरह बिखरे थे किसी अपने की प्यार में, साथ कब का छूट चुका हैं हम दोनो का मगर, आज भी लोग उसका नाम लेकर बदनाम करते है भरे बाजार में।। Tukdon Ki Tarah Dikh Rahe The Hum Kisi Apne Ke Pyar Sath Kab Ka Chhut Chuka Hai Hum Donon Ka Magar Aaj Bhi Log Unka Naam Lekar Badnaam Karte Hain Bajar mein
हुनर मोहब्बत का हर किसी को कहां आता है लोग हुस्न पर फिदा होकर उसे इश्क कह देते हैं।। Hunar Mohabbat Ka Har Kisi Ko Kaha Aata Hai Log Husn per Fida hokar use Ishq kah Dete Hain
इश्क चाहे हजार कर लो तुम, पर बद्दुआ पहली मोहब्बत से ही मिलेगी।। Ishq Chahe hajar Kar Lo Tum, per Baddua Pahli Mohabbat Se Hi milegi
दिल भी परेशान रहता है उनके लिए हम कुछ भी नहीं है जिनके लिए।। Dil bhi pareshan rahata hai unke Liye Ham Kuchh Bhi Nahin Hai Jinke Liye
देख कर भी अनदेखा कर गए वो मेरी मोहब्बत को सरे आम रुसवा कर गए।। Dekh Kar Bhi andekha Kar Gaye vo Meri Mohabbat Ko Sareaam rusva Kar Gaye
कोई आदत, कोई बात, या फिर मेरी खामोशी कभी तो, कुछ तो, उसे भी याद आया होगा।। Koi Aadat, koi baat, ya FIR Meri Khamoshi Kabhi To, Kuchh To, use bhi Yad Aaya hoga
मोहब्बत का नतीजा दुनिया में हमने बुरा देखा, जिन्हें दावा था वफा का उन्हें भी हमने बेवफा देखा।। Mohabbat Ka natija Duniya Me Humne Bura Dekha Jinhen Dawa tha Wafa Ka Unhen Bhi Humne Bewafa Dekha Hai
सैड शायरी हिंदी में | 2000 best Sad Shayari in Hindi List-19
बे वजह बेवफाओ को याद किया है गलत लोगो पर बहुत वक़्त बरबाद किया है।। Bewajah hai bewafaon Ko Yad Kiya Hai Galat Logon per bahut Waqt Barbad Kiya Hai
बे वजह बेवफाओ को याद किया है गलत लोगो पर बहुत वक़्त बरबाद किया है।। Bewajah hai bewafaon Ko Yad Kiya Hai Galat Logon per bahut Waqt Barbad Kiya Hai
ऐसा नहीं है कि अब तेरी जुस्तजू नहीं रही बस टूट कर बिखरने की आरजू नहीं रही।। Aisa Nahin Hai ki teri justaju Nahin Rahi Bus Tut kar bikharne ki Arju Nahin Rahi
माना कि मोहब्बत मिलना किस्मत की बात है लेकिन न मिलना किसी बर्बादी से कम नहीं।। Mana Ki Mohabbat Milana Kismat Ki Baat Hai Lekin na Milana Kisi barbadi Se Kam Nahin
अगर तुम समझ जाते चाहत मेरी तो छोड़ के ना जाते मोहब्बत मेरी।। Agar tum samajh Jaate Chahat Meri To chhodkar na Jaate Mohabbat Meri
सता ले ऐ ज़िंदगी चाहे जितना सतना है, मुझे कौनसा इस दुनिया में दुबारा आना है।। Sata le ai zindagee Chaahe jitana satana hai , Mujhe kaunasa is Duniya mein dubaara aana hai
गाँव में एक लड़का पेड़ से लटक गया, सुना है, शहर से कोई बारात आई थी।। gaanv mein ek ladaka ped se latak gaya, suna hai, shahar se koi baaraat aaee thee
कहती थी तुम मेरे चाँद हो, मैं तुम्हें हर रोज छत से देखती हूँ, अब मैं और मेरा चाँद एक दूसरे पर खूब हँसते हैं।। kahati thi tum mere chaand ho, main tumhen har roj chhat se dekhati hoon, ab main aur mera chaand ek doosare par khoob hansate hain.
जाने वाले कभी नहीं आते, जाने वालों की बस याद आती है।।
बस यही दो मसले, जिंदगीभर ना हल हुए, ना नींद पूरी हुई, ना ख्वाब मुकम्मल हुए।। वक़्त ने कहा, काश थोड़ा और सब्र होता, सब्र ने कहा, काश थोड़ा और वक़्त होता। सुबह सुबह उठना पड़ता है, कमाने के लिए साहेब, आराम कमाने निकलता हूँ आराम छोड़कर। “हुनर” सड़कों पर तमाशा करता है, और “किस्मत” महलों में राज करती है। शिकायते तो बहुत है तुझसे ऐ जिन्दगी, पर चुप इसलिये हूँ कि, जो दिया तूने, वो भी बहुतों को नसीब नहीं होता।।
सैड शायरी हिंदी में | 2000 best Sad Shayari in Hindi List-20
पता तो मुझे भी था की लोग बदल जाते है, पर मैंने तुम्हें उन लोगों में गिना ही नहीं था।।
याद करो एक दिन मुझे यह सोच कर की , क्यों नहीं कदर की मैंने उसके प्यार की।।
दिल आज तकलीफ़ में हैं , और तकलीफ़ देने वाला दिल में।।
सारे ज़माने में बंट गया वक़्त उनका , हमारे हिस्से में सिर्फ़ बहाने आए।।
बस ख्वाब दिखाते रहे सोने नहीं दिया, अच्छे तेरे ख्याल थे रोने नहीं दिया।।
उसने तो मुझे खुश रहना ये कहकर छोड़ दिया, बर्बाद तो मुझे उसकी यादों ने किया है।।
किसने कितने किये हैं गुनाह देखता है, भरोसा तोड़ने वालों को खुदा देखता है।।
अगर नसीब ख़राब हो तो , रास्तें में पड़े पत्थर भी गहरी चोट देते हैं।।
कितनी अजीब बात है ना , की कुछ लोग दिल तोड़ देने के बाद भी दिल में ही रहते हैं।।
अफ़सोस भी होगा तुझे इस मेरे हाल से, मै टूट कर बिखर गया तेरे ख्याल से।।
सैड शायरी हिंदी में | 2000 best Sad Shayari in Hindi List-21
मत किया कर किसी पर भी भरोसा ऐ दिल, लोग खंज़र लिए फिरते इन फूल से हाथो में।।
तुम्हारे हर सवाल का जवाब हूँ मैं, इश्क़ वालों, किसी का टूटा हुआ ख्वाब हूँ मैं।।
धीरे धीरे सब कुछ बदल जाता है, लोग भी रिश्ते भी और कभी कभी हम ख़ुद भी।।
अगर तुम ख़ुश हो हमसे दूर रहकर तो, ख़ुदा करे हम कभी ना मिले।।
अगर तुम ख़ुश हो हमसे दूर रहकर तो, ख़ुदा करे हम कभी ना मिले।।
कुछ हार गई तक़दीर कुछ लूट गये सपने, कुछ गैरो ने किया बर्बाद कुछ भूल गए अपने।।
वक्त आपको बता देता है की, लोग क्या थे और आप क्या समझते थे।।
ना मौत से दूर हू ना ज़िंदगी के पास हूँ सांसे चल रही पर एक ज़िंदा लाश हूं।।
तुमसे बिछड़ने का डर रहता था मुझे बिछड़ गया हो तो अब डर खत्म हो गया।।
ये जो तुम बात बात पर नाराज होते हो न, देख लेना मेरे बिना कोई मानाने नही आएगा।।
सैड शायरी हिंदी में | 2000 best Sad Shayari in Hindi List-22
जिसे हम सबसे ज्यादा प्यार किया करते हैं न, एक दिन उसी को मुस्कुरा कर छोड़ना पड़े तो बहुत दुःख होता है।।
जो कहते हैं प्यार अगर सच्चा होता तो कभी बिछड़ते नहीं, उन्हें बता देना प्यार सच्चा था मगर बिछड़ना मज़बूरी थी।।
ज़िंदगी से वादा यूँ भी निभाना पड़ गया , खुल के रोना चाहा था पर मुस्कुराना पड़ गया।।
दर्द देकर इश्क़ ने हमें रुला दिया, जिसपे मरते थे, उसने ही हमें भुला दिया, हम तो उनकी यादों में ही जी लेते मगर, उन्होंने तो यादों में ही ज़हर मिला दिया।।
मोहब्बत का दर्द दिल में छुपाया बहुत हैं, सच कहूँ तो उसकी मोहनब्बत ने रुलाया बहुत है।।
मैं अगर ख़ाक हो जाऊं तुझे याद करते करते, तो ये याद रखना याद बहुत आएगी मेरी।।
बहुत संगदिल हो तुम, मेरे बाद तुम्हे मेरे जैसा मिल भी गया तो क्या, तुम एक रोज उसे भी छोड़ दोगे किसी तीसरे के लिए।।
इस से ज्यादा मैं तुम्हें और क्या कह सकता हूँ, घर मेरा जल गया, तो फिर ये उदासी कैसी।।
यूँ न खिल खिल के हँसा कर उदास लोगो पे ऐ दोस्त, तेरे चेहरे की रंगत भी किसी दिन मोहब्बत उड़ा देगी।।
कहा था ना बदल जाओगे एक दिन, और तुम कभी मानते ही नहीं थे।।
सैड शायरी हिंदी में | 2000 best Sad Shayari in Hindi List-23
वफ़ा की बात किया करते थे जो रात दिन हमसे, खफा हुए तो मानाने भी नहीं आये हैं।।
जैसे टूटी हुई नींद सर दर्द बना देता है, वैसे ही टूटा हुआ भरोसा ज़िंदगी को दर्द बना देती है।।
खामोशियाँ कभी बेवजह नहीं होती, कुछ दर्द ऐसे भी होते है जो आवाज़ छीन लेती हैं।।
तू एक घर के टूटने का न अफ़सोस कर ऐ दोस्त, यहाँ तो बस्तिया उजड़ी हैं दिल्लगी करके।।
मैं उसे याद करता हु तो उसे खबर हो जाती है, वो बेचैन हो जाती है दरबदर हो जाती है।।
प्यार तो आज भी तुमसे उतना ही है, बस तुम्हें एहसास नहीं और हमने जताना छोड़ दिया।।
दुश्मनों की अब क्या ज़रूरत है, अपने ही काफ़ी है दर्द देने के लिए।।
रोशनी आँखों से चली जाती तो फिर भी जी लेते, तुम गए ज़िन्दगी से तो मेरी बीनाई खो गयी है।।
तुम्हारे शहर में कुछ लोग मुझे जानते है, आज कल उनसे भी मिलने के बहाने ढूंढता हूं,मुझे मालूम है तुम उस जगह से जा चुके हो, मगर मैं फिर भी वही पल पुराने ढूंढता हूं।।
हंसती हूँ पर दिल में ग़म भरा है, याद में तेरे दिल आज भी रो पड़ा हैं।।
सैड शायरी हिंदी में | 2000 best Sad Shayari in Hindi List-24
यक़ीन मानो लाख कोशिश कर चुका हूँ मैं, न धड़कने रुकती है और न तेरी यादें।।
अगर मुझे रूलाकर तुम ख़ुश हो तो, मैं सारी ज़िंदगी रोने के लिये तैयार हूँ।।
एक तुम ही तो थे जो मुझे समनझते थे, ये क्या हुआ के तुम भी समंझदार हो गए।।
कोई था मै जिसके लिए परेशां रहा करता था, और वो अब किसी और के लिए परेशां रहता है।।
मोहब्बत में हम उन्हें भी हारे है, जो कहते थे हम सिर्फ़ तुम्हारे है।।
कितनी भी कोशिश कर लूँ खुश रहने की लेकिन, जब याद तेरी आती है तो आंसू निकल जाते है।।
तेरे बदलने का दुख नहीं है मुझको, मैं तो अपने यक़ीन पर शर्मिंदा हूँ।।
मैं उससे कहता रहा अपने दिल की बातें बेसबब, और वो मेरे जज़्बात किसी और के साथ बांटने लगा।।
तुमने कुछ इतना अकेला कर दिया है मुझे, के मै अपने आप से भी खफा रहने लगा हूँ।।
मै बोलते बोलते चुप हो जाता हूँ अक्सर, पता नहीं क्यों तुम्हारी याद मुझे खामोश कर देती है।।
सैड शायरी हिंदी में | 2000 best Sad Shayari in Hindi List-25
धोखा दिया उसने और, नफ़रत ख़ुद से हो गई।।
जिसने जैसा समझा वैसा हूँ मैं, बाक़ी मेरा रब जानता है कैसा हूँ मैं।।
औक़ात से ज़्यादा मोहब्बत कर ली, इसीलिए बर्दास्त से ज़्यादा दर्द मिला।।
ऐ दिल तू क्यों रोता है, ये दुनिया है यहाँ ऐसा ही होता है।।
मुझे जब छोड़ना ही था तो मेरी ज़िंदगी में, मुझे रुलाने के लिए क्यूं आये थें।।
जानता था के बिछड़ोगे पर इतना गम नहीं होता, मौत से पहले ही बिछड़ना मोत से कम नहीं होता।।
मुझे कितना डाटा करते थे, जब मैं कहता था के एक दिन ऐसा आएगा कि तुम भी बदल जाओगे।।
ये मोहब्बत किसी रोज़गार की तरह है, इनमे रोने वालों की संख्या हमेशा ज्यादा होंगी।।
बेवफाई का हुनर ज़माने को सिखाया है, उसने उदास बस्ती में आइना लगाया है।।
मत देखो मेरी आँखे में बिलकुल खाली हैं दोस्त, चंद ख़्वाब थे जिन्हे अभी दफ़ना के आया।।
सैड शायरी हिंदी में | 2000 best Sad Shayari in Hindi List-26
जब बक्त ख़राब हो तो, सुकून देने वाले भी दर्द दे जाते हैं।।
आज दिल बहुत बेचैन है पता नहीं क्यों, आज उसकी बहुत याद आ रही है।।
ना जाने कितना ग़म छुपा रखा है, हमने इस चेहरे की झूठी हंसी के पीछे।।
जिस ज़ख्मों से खून नहीं निकलता है, समझा लेना वह ज़ख़्म अपनों ने दिये है।।
ये जो उदासी पल भर में खत्म हो जाएगी, मै अपने आप को खामोश करने वाला हूँ।।
क्या हुआ अगर वो मेरा दिल तोड़ कर चले गए, आखिर आज तक भी वो मेरे दिल में तो हैं।।
दुनिया भर के रिश्ते निभाते – निभाते, वो मेरा साथ निभाना भूल गए।।
तुम कितने खूबसूरत लगते थे, जब कहते थे जाओ मुझे तुमसे बात नहीं करनी।।
अक्सर लोग अपना कहकर कितनी, आसानी से पराया कर देते है।।
उसी मोड़ से शुरू करनी है फिर से ज़िंदगी, जहां सारा शहर अपना था और तुम अजनबी।।
सैड शायरी हिंदी में | 2000 best Sad Shayari in Hindi List-27
क्या आप भी उसी से प्यार करते हो, जिसने आपको कभी प्यार नहीं किया।।
जिसे सोच कर दिल खुश हो जाता था, अब उसे सोच कर रोना आ जाता हैं।।
वो कहते थे कि तुम्हारे बिना जी नहीं सकते, कम से कम मेरे मरने का इंतजार तो किया होता।।
तुम्हें अब शायद ये बात याद भी न हो, मगर वो तुम्ही थे न जो मेरे लिए रात रात भर जागते थे।।
तुम्हारी यादों में खूब रोने के बाद, मैं अपनी बर्बादी पर जी भर के हँसा।।
बहुत अच्छा था वो मोहब्बत के खेल में, मुझे हराने के बाद किसी और का दिल जीत लिया।।
सब कुछ बदल गया धीरे धीरे, प्यार वक़्त और वो शख्स भी।।
अगर तुम हमसे बिछड़ने की दुआ करते हो, तो खुदा करे की हम कभी न मिले।।
बड़ी हसरत थी कोई हमें टूट कर चाहे, लेकिन हम ही टूट गए किसी को चाहते चाहते।।
दर्द होता है यह देख कर कि तेरे पास, सबके लिए वक्त है बस मुझे छोड़ कर।।
सैड शायरी हिंदी में | 2000 best Sad Shayari in Hindi List-28
मेरी कोशिश हमेशा से ही नाकाम रही, पहले तुझे पाने की अब तुझे भुलाने की।।
बदल जाते है वह लोग वक्त की तरह, जिन्हें हद से ज़्यादा वक्त दिया जाए।।
बुरे वक़्त में कोई साथ देने वाला नहीं होता, सिर्फ दो चार जुगनुओ से उजाला नहीं होता।।
मेरी तक़दीर बनाने के लिए वो आये थे, रुख़्सत हुए तो और भी तबाह कर दिया।।
यहाँ मैं खुद को खोजता हूँ दर बदर होकर, चिराग लेके भी निकलू तो अँधेरा बहुत है।।
उनसे उम्मीद भी क्यूकर लगाये बैठा है दिल, जो बात तक भी न करने की अदा रखते हैं।।
शब्द बस चुभते है, खामोशियाँ मार देतीं हैं।।
कितने अजीब है जमाने के लोग, खिलौना छोड़ कर जज्बातों से खेलते है।।
अजीब सी थी वो, मुझे बदल कर ख़ुद बदल गई।।
ये उनकी मोहब्बत का नया दौर है, जहां कल हम थे आज कोई और है।।
सैड शायरी हिंदी में | 2000 best Sad Shayari in Hindi List-29
कमाल का ताना दिया है आज दिल ने, अगर कोई तेरा है तो कहाँ है।।
चले गए हैं जो अब उनको याद क्या करना, वो अपने होते तो शायद कभी नहीं जाते।।
हमसे जो मोहब्बत सीखी थी उसने, न जाने अब किसपर लुटा रहे हैं।।
ऐ जिंदगी मुझे बार-बार रुलाया ना कर, मुझे चुप कराने वाला कोई नहीं है।।
सुना था दर्द का अहसास तो चाहने वालों को होता है, जब दर्द ही चाहने वाले दें तो एहसास कौन करेगा।।
सुना था दर्द का अहसास तो चाहने वालों को होता है, जब दर्द ही चाहने वाले दें तो एहसास कौन करेगा।।
कसूर तो बहुत किए है ज़िंदगी में, पर सजा वहाँ मिली जहां हम बेक़सूर थे।।
मत पूछ मुझसे मेरी उदासी का सबब, नाम तेरा भी आएगा मेरी रूसवाई में।।
सुना रहा था कोई अपने दर्द की दास्तां मुझको, बहुत रोया जब मैंने उसे अपना हाल बताया।।
जिस तरह तुझसे मोहब्बत की थी मैंने, अब ऐसे तो किसी शख्स से कर भी नहीं सकता।।
सैड शायरी हिंदी में | 2000 best Sad Shayari in Hindi List-30
शाम होती है और मैं टूट जाता हूँ, खुद अपने आप से बहुत ज्यादा रूठ जाता हूँ।।
ये तो बता दो की तुने ये, झूठी क़समें और झूठे वादे करने कहा से सीखा है।।
एक कॉल के इंतज़ार में बैठे है किसी ने कहा था, वक्त मिलेगा तो कॉल ज़रूर करेंगे हम।।
टूट जाता है ग़रीबी में वो रिश्ता जो बेहद खास होता है, हजारो यार बनते है जब पैसा पास होता है।।
बादल तो एक बार बरस के थम जाते हैं, मेरी आँखे तेरी याद में हर रोज बरसती हैं।।
दिल का टूट जाना बहुत दर्द देता है, खुदा किसी के यार को कभी जुदा न करे।।
बहुत हँसते हो न तुम मेरी बर्बादी पर, बताएँगे तुम्हें भी किसी रोज़ जब इश्क़ हो जायेगा।।
अजनबी समझ कर बात भी नहीं कि हमसे, क्या तुम ऐसे ही भुला देते हो अपनों को।।
तुम्हारे साथ मेरी अच्छी दोस्ती थी, प्यार करके वो दोस्ती भी खो गयी।।
बदनामी का डर नहीं है मुझे, मोहब्बत के नाम से डरता हूँ।।
सैड शायरी हिंदी में | 2000 best Sad Shayari in Hindi List-31
जो कभी बोलती थी मुझे छोड़कर मत जाना, आज वो मुझे छोड़कर चली गई।।
रोना बहुत आसान है मगर दर्द को, अंदर छुपाकर मुस्कुराना बहुत मुश्किल है।।
मुझे नहीं आता यार अपने दर्द का दिखावा करना, छोड़ो ना हम जैसे भी है ठीक है।।
मैं जिस शहर से तुम्हारी यादें लेकर आया था, वो शहर मुझे आज भी याद आता है।।
तुम बेशक भुला चुके होंगे वो कस्मे वो वादे, मगर मैं आखिरी सांस तक तुम्हें याद रखूँगा।।
न करो इतनी मोहब्बत किसी से, वरना वो बेवफा हो जायेगा।।
न जाने अब किसकी जरुरत हो, सुनो तुम बोहोत खूबसूरत हो।।
उसे कभी बहुत फ़िक्र थी हमारी, जो आज कल हमारा हाल तक नहीं पूछते।।
तेरा दिल जब भी कोई दुखायेगा, याद तुझको मेरा प्यार आएगा।।
हमने भी एक इंसान को चाहा जिसे भूलना, हमारे बस में नहीं और पाना क़िस्मत में नहीं।।
सैड शायरी हिंदी में | 2000 best Sad Shayari in Hindi List-32
मुफ़्त में नहीं सीखा उदासी में भी मुस्कुराने का हुनर, बदले में ज़िंदगी की हर ख़ुशी तबाह की है।।
बिछड़ के तुमसे अगर किसी रोज़ अगर मिलूँगा, शायद साँसे थम जाएँगी मेरी।।
बेवफाओ को मारने की जरुरत नहीं है दोस्त, उन्हें अफ़सोस की ज़िन्दगी देकर छोड़ दिया जाए तो अच्छा है।।
उन्होंने कहा बोलते बहुत हो अब क्या बरस जाओगे, हमने कहा कि अगर हो गए ख़ामोश तो तुम तरस जाओगे।।
क्यों हाल पूछकर शर्मिंदा करते हो, हाल वही है जो तुमने मेरा बना रखा है।।
कौन कहता है कि रात गई बात गई, यहाँ तो रात होते ही सारी बातें सताने लगती है।।
ज़िंदगी भी WhatsApp के Last seen जैसी हैं, सबको अपनी छिपानी है और दूसरो की देखनी है।।
आज ख़ुदा ने कहा भुला क्यों नहीं देते उसे, मैने कहा इतनी फ़िक्र है तो मिला क्यों भी देते।।
मैं तो वैसा ही हूँ जैसा पहले था, तुमसे पहले भी तुम्हारे बाद भी।।
ये बात करते करते रात गुज़र जाती थी अपनी, सुनो कल बात करते हैं बहुत रात हो गयी।।
सैड शायरी हिंदी में | 2000 best Sad Shayari in Hindi List-33
उसे देखा और बस देखते रह गए हम, फिर पुरानी मोहब्बत का अंजाम बहुत याद आया।।
अक्सर इश्क में धोखा खाए लोग, जल्दी से किसी पर भरोसा नहीं करते।।
मैं चाँद पकड़ने की कोशिस में था, मुट्ठी खोली तो चंद जुगनू हाथ लगे।।
मैंने खत में लिख दी हैं अपने दिल की बातें, उसमे ये भी लिखा है इश्क का अंजाम क्या है।।
पता नहीं लोग कैसे कह देते है छोड़ो ना, रात गई बात गई, यहां दिल पर लगी बात को भुलाने में बर्षों लग जाते है।।
जीकर और फ़िक्र करना छोड़ दो , समझदार होगा तो आएगा वरना भाड़ में जाएगा।।
दिन में एक बार उस इंसान से ज़रूर बात कर लो, जो तुमसे बात करने के लिए पूरा दिन इंतज़ार करता हैं।।
अगर समझ पाते तुम मेरी चाहत को, तो है तुमसे नहीं तुम हमसे मोहब्बत करते।।
कई साल लग गए मुझे यह समझने में, की जितना ज़्यादा लोगो को इगनोर करोगे उतना खुश रहोगे।।
मतलबी तो हम भी बन जाते पर हमें, दुनिया जैसा नहीं बनना दुनिया से अलग बनाना है।।
सैड शायरी हिंदी में | 2000 best Sad Shayari in Hindi List-34
ग़म यह नहीं कि वक्त ने साथ नहीं दिया, ग़म यह है कि जिसको वक्त दिया उसने साथ नहीं दिया।।
दुख इस बात का होता है जब हमारी, नियत साफ़ हों और लोग फिर भी हमें ग़लत समझे।।
सब अच्छा लगता था जबतक वो मेरे साथ था, बिछड़ गया है तो हर चीज बुरी लगती है।।
मेरा इश्क़ बस इसलिए नाकाम हो गया, एक छोटा सा घर था जिसमें मैं रहता था।।
मैं भी दूँगा तेरा साथ ऐ दिल, तू किसी और का होने की हिम्मत तो कर।।
कैसे जीतते हम उनसे इश्क़ की बाज़ी ऐ दोस्त, वो प्यार का खेल खेलने में बहुत माहिर थे।।
अब कोई कन्धा नहीं है सर रखने के लिए, मेरे आँसू मेरे दामन ही गिर जाते हैं।।
भूलकर भी इश्क़ करने की कोशिश न करते, अगर पता होता मोहब्बत इतना दर्द देती है।।
इतनी भी क्या नाराज़गी थी जो तुमने, बात करनी बंद कर दी मैंने तो सिर्फ़ तुम्हारा वक्त माँगा था।।
अब उनके दिल पे लग जाती है हमारी बातें, जो कहते थे तुम कुछ भी कहो अच्छा लगता है।।
सैड शायरी हिंदी में | 2000 best Sad Shayari in Hindi List-35
अच्छा लगता है जब कोई कहता है , कोई बात नहीं मैं हूँ ना तुम्हारें साथ।।
बेवजह मैसेज करना छोड़ दिया हमने, जब कोई अपना समझता ही नहीं तो क्यों परेशान करना।।
मैं मर भी जाऊ तो कफ़न से आती रहेगी, उसकी खुशबू मेरे बदन से आती रहेगी।।
काश ये बात तुम्हे भी यद होती, तुम मेरे सिवा किसी और के मत हो जाना।।
मेरे दुःख का अंदाज़ा बस इसी से लगा लो, मेरे सामने गम का एक सागर है दोस्त।।
तुम अमीर हो, तुम क्या जानो, गरीबी मुस्कान छीन लेती है चेहरे की।।
मेरा होना तो उसके वास्ते फ़साना है, हमारा इश्क़ किसी और का दीवाना है।।
तुझे तकलीफ अगर है मेरी सूरत से जाना, ये शहर छोड़ देता हु तेरी ख़ुशी के किये।।
धीरे धीरे ही सही हम जानेमन मर तो रहे हैं, तुम्हारी याद के सहारे दिन गुज़र तो रहे हैं।।
चली जाती है हवा मेरी बस्ती से चुप चाप, उसे मालूम है चिराग जलने वाले नहीं रहे।।
सैड शायरी हिंदी में | 2000 best Sad Shayari in Hindi List-36
अक्सर मै अकेला सोचता रहता हूँ, तुम किस हाल में होंगे।।
ज़िन्दगी बस इतना सा वादा कर मुझसे, उसके बाद तुझे मेरा साथ देना होगा।।
जहां से शुरू किया था सफ़र फिर वही खड़े हो गए, अजनबी थे लो अजनबी हो गए।।
ना जाने ये कैसी मोहब्बत है तुमसे बात तो नहीं होती, फिर भी इस दिल को फ़िक्र आज भी बस तुम्हारी रहती है।।
वह भी कितनी हसीन रात होगी, जब मेरी जिंदगी मौत के नाम होगी।।
अब मेरे आँगन में फूल नहीं खिलते, तेरे जाने के बाद पौधों का ख्याल कौन रखता।।
बहुत बेगाना कर दिया है तेरी याद ने मुझे, कहीं ऐसा न कि मैं पागल हो जाऊ।।
मत उड़ा परिंदो को हवा में ऐ दोस्त, कभी कभी लौट कर आना बहुत मुश्किल होता है।।
मजबूरियां हर इंसान को जीना सीखा देती हैं, किसी को दर्द देती हैं तो किसी को नशा देती हैं।।
चुप रहना सीख लीजिए जनाब, क्योकि यहाँ बोलने से रिश्ते टूट जाते है।।
सैड शायरी हिंदी में | 2000 best Sad Shayari in Hindi List-37
बेवजह नहीं रोता कोई इश्क़ में जनाब, जिसे ख़ुद से ज़्यादा चाहो वो रुलाता ज़रूर है।।
जो नसीब में ना हो, वो रोने से भी नहीं मिलता।।
हमारा सफ़र ख़त्म हो गया साहब, हमारी रानी किसी और की दीवानी हो गई।।
एक आदत सी हो गई है हमें, यूं आपको पल दो पल याद करने की।।
लोग मुझे तब याद करते है, जब उनके सारे अपने बिजी होते हैं।।
जिस को आपके चुप होने से कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता, उसको आपके मर जाने से भी कोई फ़र्क़ नहीं पड़ेगा।।
तुम क्या जानो हाल हमारा, एक तो बातें बंद ऊपर से ख़्याल तुम्हारा।।
काश तुम लौट आओ और गले लगाकर कहो, की खुश तो मैं भी नहीं हूँ तुम्हारे बिना।।
जो भी आता है नई चोट दे जाता है, माना मज़बूत हूँ लेकिन पत्थर तो नहीं।।
मैं मतलबी नहीं जो साथ रहने वालों को धोका दे दूँ, बस मुझे समझना हर किसी के बस की बात नहीं हैं।।
सैड शायरी हिंदी में | 2000 best Sad Shayari in Hindi List-38
जब इंसान अंदर से टूट हटा है तो, अक्सर बाहर से ख़ामोश नज़र आता हैं।।
मज़े से जीयो यार, जो होना है होकर ही रहेगा।।
जरा सी ज़िंदगी है अरमान बहुत हैं, हम दर्द नहीं कोई इंसान बहुत हैं, दिल के दर्द सुनाएं तो किसको, जो दिल के करीब है वो अनजान बहुत हैं।।
एक वक्त था जब जिंदगी जीने का शौक था, एक वक्त ये है सोचते है, कट जाये तो इतना ही बहुत है।।
सस्ते में लूट लेती है यह दुनिया अक्सर उन्हें, जिन्हें खुद की कीमत का अंदाजा नहीं होता।।
अब क्या कीमत लगाऊं मैं जिंदगी खुद की, जब पेड़ से गिरी पत्तियां भी रद्दी के भाव नही बिकती।।
आसमां से रोज़ उतरना पड़ता है, खुद से जब समझौता करना पड़ता है। मैं झूठे अशआर नहीं दे सकता हूँ, सच्चाई से रोज़ गुजरना पड़ता है। मेरे साया मेरे कद के जैसा है, अपने ही साये से डरना पड़ता है। आने वाला लौट न जाये प्यासा ही, फूलों को हर रात सवरना पड़ता है। आ जाता है माँ का चेहरा याद मुझे, उसकी खातिर जीना मरना पड़ता है। कौन बताये कितना मुश्किल है जीना साहिल, मज़बूरी में क्या क्या करना पड़ता है।S।
Sad Shayari Images for WhatsApp Status
Download
Download
Download
2000 best Sad Shayari in Hindi | 2000 best Sad Shayari in Hindi | 2000 best Sad Shayari in Hindi | 2000 best Sad Shayari in Hindi | 2000 best Sad Shayari in Hindi | 2000 best Sad Shayari in Hindi | 2000 best Sad Shayari in Hindi | 2000 best Sad Shayari in Hindi | 2000 best Sad Shayari in Hindi | 2000 best Sad Shayari in Hindi | 2000 best Sad Shayari in Hindi | 2000 best Sad Shayari in Hindi | 2000 best Sad Shayari in Hindi
2000 best Sad Shayari in Hindi | 2000 best Sad Shayari in Hindi | 2000 best Sad Shayari in Hindi | 2000 best Sad Shayari in Hindi | 2000 best Sad Shayari in Hindi | 2000 best Sad Shayari in Hindi | 2000 best Sad Shayari in Hindi | 2000 best Sad Shayari in Hindi | 2000 best Sad Shayari in Hindi | 2000 best Sad Shayari in Hindi | 2000 best Sad Shayari in Hindi | 2000 best Sad Shayari in Hindi | 2000 best Sad Shayari in Hindi | 2000 best Sad Shayari in Hindi | 2000 best Sad Shayari in Hindi | 2000 best Sad Shayari in Hindi
Read Songs Lyrics